बीजापुर में 8 जवान-ड्राइवर शहीद : Pcc चीफ बैज बोले – ओवर कांफिडेंस में सरकार, BJP अध्यक्ष किरण देव बोले – शहीदों को नमन करने की बजाय फेल्योर ढूंढ़ने में लगे हैं कांग्रेसी

रायपुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए. इस घटना पर कांग्रेस ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर सवाल उठाया है. वहीं भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. शहीदों को नमन करने की बजाय फेल्योर ढूंढ़ने में कांग्रेसी लग गए हैं.

नक्सली घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की नक्सल नीति स्पष्ट नहीं है. एक बड़ी चूक हुई है, जिस वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है. बस्तर का भौगोलिक परिस्थितियां इतनी अनुकूल नहीं हैं, सरकार ओवर कॉन्फिडेंस में है. 

कांग्रेस के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. शहीदों को नमन करने की बजाय फेल्योर ढूंढ़ने में कांग्रेसी लग गए हैं. राज्य में अब विष्णुदेव साय की सरकार है. नक्सलवाद के खिलाफ लड़ी जा रही बड़ी लड़ाई पूरा देश देख रहा है. ये समय राजनीति करने का नहीं है. राजनीति के लिए और भी दूसरे विषय हैं. इस मुद्दे को राजनीतिक एजेंडा बनाने की बजाय शहीदों की शहादत को नमन करना चाहिए.