भिलाई। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल यानि कि 25 सितंबर को भिलाई आ रहे हैं। शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भिलाई में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर टीएस सिंहदेव से जुड़े कांग्रेसी तैयारी में जुट गए हैं। वहीं उनके दौरे को लेकर कई तरह की चर्चा भी है।

- सीएम भूपेश बघेल के गृहजिले के भिलाई में टीएस सिंहदेव के दौरे की तैयारी पूरी हो गई है।
- अब देखने वाली बात ये है कि कल 25 सितंबर को उनके कार्यक्रम में भूपेश बघेल के समर्थित कांग्रेसी शामिल होते हैं या नहीं…?
- ये तो कल ही पता चलेगा।

- स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जारी शेड्यूल के मुताबिक, दोपहर 4 बजे टीएस सिंहदेव भिलाई पहुंच जाएंगे।
- सबसे पहले कांग्रेस के महासचिव अरूण सिंह सिसोदिया के सुपेला स्थित कार्यालय में मेल-मुलाकात करेंगे।
- यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात का वक्त भी रखा गया है।

- बताया जा रहा है कि कांग्रेस संगठन से जुड़े लोग यहीं मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद शाम 4.30 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे।
- भारत जोड़ों यात्रा क्यों जरूरी है…?

- इस विषय पर टीएस सिंहदेव चर्चा करेंगे।
- शाम 5.30 बजे क्षत्रिय महासभा सेक्टर-7 में आयोजित समारोह में शामिल होंगे।
- वहीं शाम 6 बजे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शरिक होंगे।

- अरूण सिंह सिसोदिया ने बताया कि, आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है।
- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के स्वागत में सभी कांग्रेसी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

