अवैध चखना सेंटर के खिलाफ दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी: खुलेआम पीला रहे थे शराब, SP के निर्देश के बाद ग्राउंड में उतरी टीम ने इन जगहों पर की कार्रवाई, तस्वीरों में देखिए

भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध चखना सेंटरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। चखना सेंटरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पद्मनाम पुरुष पुलिस चौकी क्षेत्र से 7 चखना सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर चखना सेंटर चलाने वाले के विरुद्ध अपराध कायम किया है।

एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि कोटिया क्षेत्र में 7 अवैध चखना सेंटर चल रहा था। पुलिस ने अवैध चखना सेंटर चलाने वाले जेवरा सिरसा निवासी राकेश मिश्रा पवन जायसवाल, रंजीत जायसवाल, दीपक जायसवाल इनके पास से प्लास्टिक की कुर्सी 50 पीस फाइबर टेबल 15 नग 10 रॉयल चैलेंज स्ट्रांग सोडा, दो प्लास्टिक की बोरी में बड़ी कंपनियों के अवैध शराब की खाली बोतल भी बरामद हुआ हुआ।

इसके अलावा अवैध रूप से सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों में मीनाक्षी नगर सोनू श्रीवास, जितेंद्र द्वेदी न्यू आदर्श नगर जितेंद्र द्विवेदी, नयाबास पारा यासीन अली न्यू आदर्श नगर मलकीत सिंह दिनेश बारले हॉस्पिटल सेक्टर 8 विनय चौधरी विवेकानंद नगर तेजेंद्र चंद्राकर सिद्धार्थनगर ललित बघेल विद्युत नगर नवोदित बागड़ी मिलपारा टिकरापारा महेश चंद्राकर, कसारीडीह यश वर्म, योगेंद्र साहू, शुभम साहूके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।

पंजाब बार व रेस्टोरेंट के संचालक का नाम वाह कर्मचारियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है जिसमें शंकर नगर दुर्ग निवासी सनी सिंह भोगल, ग्राम कांची बाड़ी दुर्ग सुनील कौशिक , सिद्धार्थ नगर दुर्ग निवासी साहिल गोविंद पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान एसपी संजय ध्रुव आईपीएस सीएसपी दुर्ग वैभव वैंकर समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।