भिलाई। महादेव बुक के खिलाफ भिलाई-दुर्ग में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। अब राजधानी रायपुर में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि, आरोपियों द्वारा महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन किया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ओ.सी.एम. चैक स्थित पुरान टंकी के नीचे सेटअप तैयार कर महादेव बुक के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा था।

इस ऑनलाईन सट्टा में लाईव क्रिकेट, केसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल के गेम में पैसे लगवा रहे थे। सटोरियों के कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 15 नग मोबाईल फोन, 04 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं सिम कार्ड जब्त किया गया है। आरोपियों से जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 6,50,000/- रूपये आंकी गई है। सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 344/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सटोरियों के विरूद्ध अलग से धारा 151 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। रायपुर पुलिस ने कहा है कि, ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा, सट्टा एवं जुआ खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।

रायपुर पुलिस ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि, 8 नवंबर को को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ओ.सी.एम. चैक स्थित पुरानी पानी टंकी के नीचे कुछ व्यक्ति लैपटॉप व मोबाईल फोन से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से 15 नग मोबाईल फोन, 03 नग लैपटॉप एवं 04 नग ए.टी.एम. कार्ड बरामद किया गया। व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम अशरफ खान, सुरेन्द्र सोनी, मान सिंग, रितिक मोटवानी, कुशाल दरड़ा एवं किरन काले होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा महादेव ऑनलाइन बुकिंग एप के माध्यम से सेटअप तैयार कर, वेबसाईट व व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर, लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

उक्त सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 15 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये, 04 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं सिम कार्ड जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 344/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण-
- अशरफ खान पिता कादीर खान उम्र 29 साल निवासी चैरसिया काॅलोनी मस्जिद के पास रायपुर।
- सुरेन्द्र सोनी पिता निरंन सोनी उम्र 22 साल निवासी कांटाभांजी साहू पारा थाना कांटाभांजी जिला बालांगीर उड़ीसा।
- मान सिंग गोड़ पिता हरीराम गोड़ उम्र 28 साल निवासी थाना खमरिया जिला बेमेतरा रायपुर।
- रितिक मोटवानी पिता श्री महेश कुमार मोटवानी उम्र 22 साल निवासी माधवनगर जिला कटनी मध्य प्रदेश।
- कुशाल दरड़ा पिता हरीश दरड़ा उम्र 21 साल निवासी नया बस स्टैण्ड मुंगेली थाना मुंगेली जिला मुंगेली।
- किरन काले पिता प्रकाश काले उम्र 43 साल निवासी पंचशील नगर मालेगांव रोड एन.आर.सी काॅलोनी थाना कल्पन महाराष्ट्र।


