वक्फ बोर्ड पर दुर्ग के बाद भिलाई में विवाद: वक्फ बोर्ड ने मांग ली थी इन इलाकों की जमीन, सांसद संग भाजपाई पहुंचे, प्रशासन ने कहा-खारिज हो गया आवेदन

भिलाई। दुर्ग जिले में फिर वक्फ बोर्ड का मामला उठा है। दुर्ग के बाद अब भिलाई में भी वक्फ बोर्ड के दावे पर विवाद हो गया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल और भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया ने इस मामले में आपत्ति जताई है। आज उप तहसील ऑफिस भिलाई में दिनभर माहौल गर्म रहा।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में भूमि अधिग्रहण के नाम पर वक्फ बोर्ड के द्वारा अपना जमीन का दावा प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसमें भिलाई के कुरूद, छावनी एवं जामुल के खेदामारा क्षेत्र की जमीन पर वक्फ बोर्ड के द्वारा दावा किया गया हैं। वक्फ बोर्ड द्वारा किए दावे में कुरूद भिलाई के प्रकरण क्रमांक 202206101000037/अ-6/वर्ष 2021-22, छावनी भिलाई के प्रकरण क्रमांक 202207101000176/अ-6/वर्ष 2021-22 एवं खेदामार के प्रकरण क्रमांक 202207101000067/अ-6/वर्ष 2021-22 के तीनों प्रकरण क्रमांक को निरस्त करने की आपत्ति अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई के नाम से प्रस्तुत किए।

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बताया कि 1995 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब वक्फ बोर्ड के अधिकारों पर बदलाव कर इन्हें ऐसा अधिकार दे दिया है की किसी के भी जमीन पर दावा कर सकते है, और उस जमीन का सबूत वक्फ बोर्ड को नही अपितु जमीन मालिक को देना पड़ेगा। सांसद विजय बघेल ने ये भी कहा मैं छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहूंगा।

भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बृजपुरिया बताया कि भिलाई और दुर्ग में लम्बे समय से एक समाज विशेष से कुछ लोगो के द्वारा वक्फ बोर्ड के नाम से दूसरे लोगो की ज़मीन पर छूटा दावा किया जा रहा है। जिन ज़मीनो के मालिक या उत्तराधिकारी ज़िंदा हैं उनकी ज़मीनो पर दावा कर हतियाने की साजिश रची जा रही है इन बातों को लेके दुर्ग भिलाई खेदामार कुरुद के नागरिकों हिन्दू संघठनो अधिवक्ताओं एवम जन सामान्य के द्वारा अपने आक्रोश को प्रकट करते हुए।

उन्होंने कहा की, दुर्ग में करीब 1150 लोगों ने लिखित में आपत्ति प्रकट की है। जिसको देखते हुए कलेक्टर ने उस प्रकरण को निरस्त कर दिया उसी सन्दर्भ में भिलाई में भी जिन ज़मीनो पर दावे किये गए हैं उन पर आज सभी संघठनो ने आपत्ति की है। मैं जिलाधीश एवम जिला प्रशासन से मांग करता हूं की ऐसे फ़र्ज़ी आवेदनों पर कारवाही कर ऐसे आवेदन कर्ताओं पर कारवाही कर उन्हें नियम अनुसार दण्डित किया जाए।

डॉ दीप चटर्जी ने बताया कि विगत दिनों दुर्ग के बड़े भू भाग पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया था और अब भिलाई के कुरूद,छावनी एवं खेदमारा में दावा किया गया है इनके दावों को निरस्त एवं खारिज करवाने के लिए आज भिलाई की जागरूक जनता ने शासन को दावा आपत्ति लगाकर करारा जवाब दिया और ये भी बता दिया है की हम पूरे छत्तीसगढ़ का 1 इंच हिस्सा भी इन्हे लेने नही देंगे।

मयंक गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व हमें जानकारी मिली की कुरूद, छावनी, खेदमारा की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया है जिसके लिए हमने सोशल मीडिया और अन्य माध्य से लोगों से आह्वान किया को 1 परिवार से 1 व्यक्ति आकार आवेदन करे और इनके बेबुनियाद दावे को खारिज करवाए।

वक्फ बोर्ड के दावे के खिलाफ भिलाई से शाम 4 बजे तक 700 से अधिक आवेदन जमा किए गए और सभी आवेदन में भिलाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वक्त बोर्ड के द्वारा अगर किसी और जमीन पर दावा किया गया हो तो उसे भी निरस्त करने के लिए भिलाई वासियों ने दावा आपत्ति दर्ज किए।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से दुर्ग सांसद विजय बघेल, भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बृजपुरिया, महामंत्री शंकरलाल देवांगन, डाक्टर दीप चटर्जी, संजय खंडेलवाल, शिरीष अग्रवाल, पार्षद अनिता अजय साहू, पीयूष मिश्रा, महेश वर्मा, वीणा चंद्राकार, भोजराज सिन्हा, महेश अग्रवाल, गिरजा बंछोर, ठाकुर निहाल, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, रोहन सिंह, प्रश्न दत्ता, राजा ठाकुर, योगेंद्र देवांगन, कुरूद साहू समाज अध्यक्ष अजय साहू, देवांगन समाज अध्यक्ष श्रीराम देवांगन, शिव साहू, बबलू चंद्राकर, मुकेश साहू, नरेंद्र निषाद, विनोद चतुर्वेदी भिलाई के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित होकर दावा आपत्ति किए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग