KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने किया अनोखा एक्सपेरिमेंट: स्टूडेंट्स के लिए “एडुबिशन” का आयोजन… नर्सरी से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स ने बनाए हर सब्जेक्ट के मॉडल; देखिए तस्वीरें

मॉडल के जरिए स्टूडेंट्स ने बताया पिछले 1 वर्ष में क्या सीखा: विभा झा

भिलाई। KH ग्रुप ऑफ स्कूल ने अनोखा प्रयोग किया है। स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट को अच्छी तरह समझ सके एवं उस सब्जेक्ट पर अपनी अच्छी पकड़ बना सके इस उद्देश्य को लेकर “केएच ग्रुप आफ स्कूल्स” ने एक अनोखा प्रयोग किया। अभी तक स्कूलों में स्टूडेंट्स द्वारा एग्जीबिशन लगाए जाते रहे हैं लेकिन इस बार स्कूल मैनेजमेंट ने “केएच एडुबिशन” का आयोजन किया।

केएच मेमोरियल स्कूल परिसर में आयोजित इस एडुबिशन में नर्सरी से क्लास 12वीं तक के स्टूडेंट्स ने अपने-अपने मॉडल रखे। साइंस, मेडिकल, राजनीति, सामाजिक विज्ञान, शेयर मार्केट, पर्यावरण आदि विषयों पर स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आश्चर्यचकित कर देने वाले मॉडल्स बनाए।

समारोह की मुख्य अतिथि शहर की प्रतिष्ठित काउंसलर, मेडिकल केयर सुजाता जयराम अय्यर थीं। विशेष अतिथि के रूप में प्रियंका अरोरा डीपीएस, भटिंडा, दीप्ति खुराना समाज सेविका, प्रियेश लेखवानी सीए उपस्थित थे। अतिथियों ने फीता काट एडुबिशन का उद्घाटन किया। स्कूल की प्रिंसिपल मेडम विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने अतिथियों का बुके से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर परम्परागत ढंग से कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। नन्हे स्टूडेंट्स ने वेलकम डांस की अद्भुत प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया। पश्चात स्टूडेंट्स ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति देकर योगा का महत्व बताया। छत्तीसगढ़ की परंपरागत वेशभूषा में स्टूडेंट्स ने पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। स्टूडेंट्स की प्रस्तुति देख अतिथि अपने को ताली बजाने से नहीं रोक सके। अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने एक सिरे से स्टॉल का भ्रमण शुरू किया। शुरुआत हुई केएच केसल के नन्हे स्टूडेंट्स द्वारा लगाए गए स्टाल के अवलोकन से। रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे नन्हे बच्चों को देखकर अतिथि काफी प्रसन्न हुए। नन्हे स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए मॉडल्स को देखकर अतिथि आश्चर्यचकित रह गए। तत्पश्चात केएच वर्ल्ड स्कूल के स्टाल में पहुंचकर अतिथियों ने मॉडल्स को देखा। नन्हे स्टूडेंट्स ने अपने मॉडल्स के बारे में अतिथियों को बताया। स्टूडेंट्स के कॉन्फिडेंस को देखकर अतिथि काफी खुश हुए।

यहां से केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर अतिथि पहुंचे। हिंदी की दुनिया, मैथ्स अमानिया क्लब, वंडरलैंड ऑफ इंग्लिश, इंक्रेडिबल सोशल क्रिएटिव, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर, इन्फोटेक वर्ल्ड आदि स्टालों पर पहुंचकर अतिथियों ने मॉडल्स को देखा और सराहना की। स्टूडेंट्स ने वाटर साइकिल, होमियो डायलिसिस, रॉबर्ट, फायर अलार्म, इलेक्ट्रिसिटी थ्रू ट्रस, हाइड्रोपोनिक्स हैंड, सेनीटाइजर सहित सभी सब्जेक्ट साइंस, मेडिकल, कंप्यूटर, एनवायरमेंट स्टडीज, जनरल नॉलेज, शेयर मार्केट के मॉडल्स बनाए थे। स्टालों पर पहुंचने पर स्टूडेंट्स ने अपने-अपने मॉडल के बारे में अतिथियों को विस्तार से बताया। सब्जेक्ट पर स्टूडेंट्स की पकड़ देख अतिथियों ने स्कूल मैनेजमेंट की सराहना की।

एडुबिशन के तहत लगे स्टालों का भ्रमण करने एवं मॉडल्स को देखने के पश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती अय्यर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स इतनी मेहनत और लगन से अपने सब्जेक्ट को फोकस कर रहे हैं यह देखकर काफी अच्छा लगता है। उन्होंने प्रिंसिपल मेडम, डायरेक्टर सर एवं स्कूल की सभी टीचर्स की सराहना की जिन्होंने स्टूडेंट्स पर इतनी मेहनत की है।

प्रिंसिपल विभा झा ने अपने संबोधन में कहा कि यह ना एनुअल फंक्शन है ना एग्जीबिशन है। यह बिल्कुल अपनी तरह का डिफरेंट एडुबिशन है। इसमें नर्सरी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को पूरा मौका दिया गया है कि वे अपने परफार्म को दिखाएं। पिछले 1 वर्षों में उन्होंने क्या सीखा, क्या जाना, यह उन्होंने अपने मॉडल के जरिए बताया है। स्टूडेंट द्वारा बनाए गए मॉडल्स की सराहना करते हुए उन्होंने कहा यह समय है सपने को पूरा करने का। उन्होंने अतिथियों से अनुरोध किया कि वे इन स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करें ताकि वह अपने भविष्य को संवार सकें।

कार्यक्रम को डायरेक्टर निश्चय झा, अतिथि प्रियंका अरोरा, दीप्ति खुराना, प्रियेश लेखवानी ने भी संबोधित किया। सभी ने स्टूडेंट्स के बनाए मॉडल्स की सराहना की तथा इस सफल एग्जीबिशन के लिए स्कूल मैनेजमेंट की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार व्यक्त श्रृष्टि झा मेडम ने किया।

इंटरस्कूल ड्राइंग काम्प्टीशन

इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट द्वारा इंटरस्कूल ड्राइंग काम्प्टीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग भिलाई के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया। यहां स्टूडेंट्स ने हर सब्जेक्ट पर ड्राइंग बनाएं एवं पेंटिंग किया। अधिकांश स्टूडेंट्स ने पर्यावरण को अपने पेंटिंग का सब्जेक्ट बनाया। पर्यावरण से हो रहे नुकसान को उन्होंने अपनी पेंटिंग में दिखाया। कंपटीशन के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम स्थान -श्रेष्ठा काले, केपीएस सुंदर नगर, द्वितीय स्थान – कृषा महतो, डीपीएस रिसाली और तृतीय स्थान प्रिया, कमला पब्लिक स्कूल को मिला। अतिथियों ने विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग