दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022-23 के अंतर्गत दुर्ग जिले के जनपद पंचायत दुर्ग, पाटन और धमधा के 10 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में 07 पंच और 03 सरपंच का चयन होना है।


जिसके लिए 9 जनवरी 2023 को सुबह 7:00 बजे से दोहपर 03:00 बजे तक मतदान के समय का निर्धारण किया गया है। मतदान की तत्काल पश्चात मतदान केंद्रों में ही वोटों की गिनती का कार्य मतदान दलों द्वारा संपन्न किया जाएगा। जिसके बाद जनपद पंचायत दुर्ग, पाटन और धमधा के 10 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में 07 पंच और 03 सरपंच का नाम सामने आजाएगा।


