यंगिस्तान कप 2023 में पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय: खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला…जड़े चौके-छक्के; श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा चलाये जा रहे भिलाई की सफाई अभियान का किया सराहना; आज हुए 18 मैच… जानिए कौन-कौन सी टीम ने मारी बाजी

भिलाई। भिलाई में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट यंगिस्तान कप 2023 का आज तीसरा दिन था। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित यंगिस्तान कप 2023 के तीसरे दिन में प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय मैदान में पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्वयं बल्ला उठाकर मैदान में चौके- छक्के जड़े और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने समिति द्वारा चलाये जा रहे भिलाई की सफाई अभियान की सराहना करते हुए भिलाईवासियों को इस अभियान से जुड़ने औऱ स्वच्छता को अपनी आदत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर भिलाई को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए “भिलाई की सफाई” जरूरी है।

यंगिस्तान कप 2023 के तहत आज कुल 18 मैच खेले गये, जिसमें सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के पूर्व आज युवाओं ने स्वस्फूर्त होकर मैदान की सफाई की औऱ स्वच्छता संदेश दिया। मैदान में आज अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित थे।

उन्होंने मैदान में खिलाड़ियों से भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं, साथ ही उन्हें भिलाई की सफाई अभियान से जुड़कर भिलाई को स्वच्छ बनाने आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। स्वस्थ तन और मन के लिए खेल जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी सफाई भी है। हम सभी ने 50 सप्ताह तक भिलाई में स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम चलाकर भिलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ स्थान दिलाया था।

पाण्डेय ने आगे कहा, आज एक बार फिर हम सबको यह ठानना है कि भिलाई स्वच्छ बने, इसलिए हमें भिलाई की सफाई करनी है। श्री पाण्डेय ने कहा कि भिलाई की सफाई गंदगी से, कचरे से और बीमारी से कर हम एक बार फिर भिलाई को स्वच्छ बनाये, इसका हम सभी को संकल्प लेना है। इस दौरान श्री पाण्डेय ने खिलाड़ियों के साथ स्वयं स्वच्छता खिड़की में फोटो भी खिंचाई।

रिसाली दशहरा मैदान मे कुल 6 मैच खेले गये जिसमे पहला मैच बीएमसीसी सेक्टर 4 और पायरेट्स 11के बीच खेला गया जिसमें बीएमसीसी ने 4 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मैच पुलिस लाइन 11 दुर्ग और एमआरई राव के बीच खेला गया जिसमें पुलिस लाइन ने जीत दर्ज की।तीसरा मैच रॉयल स्ट्राइकर रिसाली और एलएलएस सेक्टर 6 के बीच खेला गया जिसमें रॉयल स्ट्राइकर ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

इसी तरह चौथे मैच में आजाद चौक ने 8 रनों से, पांचवे मैच में बीएचसीसी सिविक सेंटर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और अंतिम मैच में बीके 11 ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसी तरह राधिकानगर में खेले गये मैच में वृंदावन इलेवन, रॉयल इलेवन दुर्ग, एवेंजर्स दुर्ग, दुर्गा इलेवन, द स्टडी कैफे व रेड जोन चरोदा ने जीत दर्ज की। इसी क्रम में खुर्सीपार में खेले गये मैच में ए टू जेड, ब्लास्टर ब्वायज, कॉफी टी लवर्स, सायको ब्वायज, स्पीर्य इलेवन व पीएचसीसी इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की।

मैच के दौरान मुख्य रूप से विष्णु पाठक, रविन्द्र भगत, केके तिवारी, सेवकराम साहू, अजय पाठक, मुकेश पाण्डेय, रंगबहादुर सिंह, मुकेश सिंह, पार्षद धर्मेद्र भगत, मदन सेन, अकबर अली बब्बू, वीरेंद्र जैन, अनूप तिवारी, सुधांशु सिंह, आशीष अग्रवाल, अंजय पाण्डेय, अंकित सिंह, तारिक खान, रवि कुमार, जावेद खान, रेहान अहमद, आनंद टांक सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग