रायपुर। छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा के परिणाम 29 जनवरी, 2023 को घोषित कर दिए गए हैं । छत्तीसगढ़ से लिखित परीक्षा में शामिल 1367 अभ्यर्थियों में से 433 अभ्यर्थियों का चयन जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए किया गया है। परीक्षा परीणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेब साइटपर उपलब्ध है । इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक ब्रीफिंग और डिस्पैच के लिए 31 जनवरी, 2023 को सुबह 08.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होना जरूरी है । सभी सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मार्च, 2023 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी ।
बतादें कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, दाऊ भूपेश बघेल की नीति प्रदेश में युवाओं की एसआई और पीएससी भर्ती को लंबित रखकर उन्हें बेरोजगारी भत्ते पर निर्भर रखने की है। अब भाजपा की नीति से छत्तीसगढ़ के 433 युवा अग्निवीर बनकर आत्मनिर्भर होंगे। यह विकास नीति ही हमारी पहचान है। सभी अग्निवीरों को शुभकामनाएं।
