MIC मेंबर रीता सिंह गेरा की पहल से घायल मजदूर को मिला न्याय, कंपनी से दिलाया 3 लाख का चेक, नहीं जाएगी नौकरी

  • इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी जाकर MIC मेंबर रीता सिंह गेरा ने कराया समाधान
  • मजदूर को नहीं मिल रहा था हक, अब सैलरी भी और नौकरी भी

भिलाई। नगर निगम भिलाई की मेयर इन काउंसिल मेंबर रीता सिंह गेरा की पहल से एक मजदूर को न्याय मिला। दरअसल, इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित एक कंपनी में मजदूर के पैर में चोट लग गई थी। वह महीनेभर से उपचार करा रहा है। लेकिन उसे सैलरी नहीं दी जा रही थी। उपचार में भी मदद नहीं की जा रही थी।

इस बात की जानकारी एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा को लगी। वे फौरन पहुंची थाने और वहां से दल-बल लेकर कंपनी गई। जहां कंपनी प्रबंधक से बात करके इसका समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहीं।

एक घंटे तक लगातार कई दौर की बैठकें और चर्चा हुई। आखिर में तय हुआ कि मजदूर के बेहतर उपचार के लिए 3 लाख रुपए दिया जाएगा। वहीं उसे कभी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। मौके पर ही प्रबंधन की ओर से चेक लिया गया। इसके बाद नौकरी से नहीं निकालने का लिखित में एग्रीमेंट भी कराया गया।

इस तरह रीता सिंह गेरा की पहल से कंपनी के मजदूर के हित में फैसला हुआ और उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई।रीता सिंह गेरा का कहना है कि आगे भी मजदूर हित में काम करती रहूंगी। मुझे एक शिकायत आई थी कि मजदूरों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार शोषण हो रहा है। मैं फौरन पहुंची और इसका समाधान निकालने के लिए पूरी कोशिश की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...