भिलाई। भिलाई में बेहद ही शातिर चोर पकड़ाएं है। कबाड़ी और गोदाम मालिक मिलकर चोरी के ट्रक को चाँद घंटों में कबाड़ बना देते थे। पुलिस थाना खुर्सीपार क्षेत्र मे घटित हाईवा ट्रक चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस के हाथ ये आरोपी लगे है। आरोपी कार से रेकी कर पायलेटिंग करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इस मामले में पुलिस ने हाईवा ट्रक चोर कबाड़ी और गोदाम का मालिक समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ओरोपियो के कब्जे से हाईवा ट्रक का कटा पार्टस, इंजन, टायर, नंबर प्लेट, डाला, गैस कटर, गैस सिलेडंर, नकदी रकम 1 लाख 25 हजार और घटना में प्रयुक्त होंडा कार जुमला कीमत 15 लाख की मशरूका बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
- आयुष कुमार पांडेय, उम्र 30 साल, निवासी मैत्री नगर रिसाली
- आबिद अंसारी, उम्र 33 साल, निवासी पदमनाभपुर दुर्ग
- मो. अहमद, उम्र 40 साल, निवासी ग्राम सेलुद उत्तई जिला दुर्ग
- मो. साकिर, उम्र 38 साल, निवासी उरला दुर्ग
- शिव बच्चा तिवारी, उम्र 55 साल, निवासी भनपुरी रायपुर

पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मामले को समझाया: –
प्रार्थी ड्राइवर अवध बजारे आ. भागवत बजारे उम्र 45 साल निवासी गुरु घासीदास नगर खुर्सीपार भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि वाहन मालिक अनिल पाण्डे खुर्सीपार का वाहन हाईया ट्रक सीजी 12 सी 2255 को दिनांक 24.06.23 के दोपहर 3:00 बजे खाली कर हाईवा ट्रक आफताब गैरेज के पास डबरापारा चौक खुर्सीपार में खड़ी कर अपने घर खुर्सीपार चला गया दिनांक 26.06.23 के सुबह 9.30 बजे आफताब गैरेज के पास आया और देखा कि यहा हाईया ट्रक जहा रखा था वह वहां खड़ी नहीं है वह हाईया ट्रक के मालिक अनिल पाण्डे (यूपी) गये हुए थे। उन्हे मोबाईल फोन से घटना के बारे मे बताया ट्रक को आस-पास बहुत तलाश किया उसका पता नहीं चला, कोई अज्ञात चोर द्वारा खाली हाईवा ट्रक सीजी 12 सी 2255 को चोरी कर ले जाने की रिर्पोट दिनांक 02.07.23 को दर्ज कराया।

पुलिस की टीम द्वारा सूचना प्राप्ति के तत्काल बाद घटनास्थल डबरापारा चौक खुर्सीपार पहुच कर घटना स्थल का अवलोकन कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों व मुखचीरो की सुचना पर एक सफेद कार क्रमांक सीजी 15 सीयू 1110 को चोरी हुई हाईवा के आस-पास चक्कर मारते देखा गया। सीसीटीवी कैमरे का सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर पता चला कि ट्रक चोर गिरोह होण्डा कार से चोरी गई हाईवा की रेकी कर मौका मिलते ही मास्टर चाबी से हाईवा को चालु कर कार अपने पिछे पिछे हाईवा ट्रक को रायपुर की ओर पायलटिंग करते हुए ले जा रही है टोल प्लाजा से बचते हुए परसदा रेल्वे फाटक से खारून नदी की छोटी पुलिया से होते हुए रायपुर खमतराई की और गई है।

इन रास्तो पर क्रमशः सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए व लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो की सहायता से हीरापुर रायपुर कबाड़ी के गोदाम तक पहुंचा जा सका और कबाड़ी शिव बच्चा तिवारी को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपने गिरोह के सदस्यों आयुष कुमार पाण्डे, आबिद अंसारी, मो0 अहमद, मो0 साकिव के बारे में बताया व चोरी गई हाईवा ट्रक के कटे पाटर्स, इंजन, टायर, नंबर प्लेट, डाला एवं नगदी रकम 1.25 हजार बरामद करवाया व गिरोह के अन्य आरोपियो को भी चंद घंटो में गिरफ्तार किया गया।


