BSP लीज डीड रजिस्ट्री करवाने वालों से मिले CM भूपेश… मिठाई खिलाकर दी बधाई; MLA यादव और मेयर पाल भी रहे मौजूद

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप के हाउस लीज के डीड की रजिस्ट्री का तोहफा पाने वालों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की। सीएम हाउस में गुरुवार देर शाम पहले रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को मौका मिला। विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर मुस्कान इस बात की थी कि जो निर्देश उन्होंने भिलाई में दिया था, उस पर अमल कर दिया गया है।

विधायक देवेंद्र यादव को निर्देशित करते हुए सीएम ने कहा कि, जनता से जो वादा किया है, उसको पूरा कराने के लिए पूरी कोशिश को जारी रखना। काफी देर तक भिलाई के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। नियमितीकरण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। विधायक देवेंद्र यादव ने कि लीज की रजिस्ट्री होते ही मामला नगर निगम अधिनियम के दायरे में आ गया है। इसलिए, नियमितीकरण की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए जो प्रक्रिया होगी, उस पर अमल किया जाएगा।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार बीएसपी एवं जिला प्रशासन के माध्यम से लीज का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। 8 अप्रैल 2023 को भिलाई नगर एवं वैशाली नगर में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीएसपी की जमीन जो कि लीज पर थी, उसका पंजीयन कराने निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अनुरूप दुर्ग के रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए बीएसपी के पूर्व अधिकारी श्रीराम जसपाल के नाम पर प्रथम पंजीयन किया गया। उन्हें सेक्टर 10, सड़क क्रमांक 4 के मकान नंबर 5ए बीएसपी के माध्यम से लीज पर दी गई थी। आज उन्हें विधायक देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पॉल के द्वारा पंजीकरण कर रजिस्ट्री की प्रति सौंपी गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CBSE बोर्ड परीक्षा में KH मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स...

भिलाई। सीबीएसई ने मंगलवार 13 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किया। केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने फिर एक बार जबरदस्त...

CBSE ने जारी किया 12th बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट,...

भिलाई। CBSE ने मंगलवार को सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई के...

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को पसंद आया “जशप्योर” का...

रायपुर। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना...

भाजपा पश्चिम मंडल ने आयोजित किया “संगठनात्मक एवं परिचयात्मक”...

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल, जिला - भिलाई द्वारा मंडल के अध्यक्ष गोल्डी सोनी के नेतृत्व मे "संगठनात्मक एवं परिचयात्मक" बैठक दिनांक 11...

ट्रेंडिंग