MLA वोरा निवास में 50 से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस में ली सदस्यता… अरुण वोरा ने कहा- सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में बनी मॉडल

दुर्ग। दुर्ग में 50 से अधिक महिलाओं ने वोरा निवास में कांग्रेस की सदस्यता ली है। इस दौरान MLA अरुण वोरा ने कहा कि, शासन में दुर्ग शहर व छत्तीसगढ़ में हो रहे चहुँमुखी विकास कार्य से प्रभावित हो कर आज 50 से अधिक महिलाओं ने मेरे कार्यालय पहुँच कर दुर्ग शहर महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वोरा ने सभी को कांग्रेसी गमछा पहना कांग्रेस की रीति नीति अनुरूप सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी वर्गों के लिए विकास को सहीं मायनों में परिभाषित किया है। कांग्रेस ने यह साबित किया है कि विकास केवल कांक्रीट के स्ट्रक्चर खड़ा करना नही। बल्कि लोगों को समस्याओं को समझना और उसका निराकरण करना भी है।

अरुण वोरा ने कहा कि, नीतियों का मतलब तब है, जब इससे जनजीवन के स्तर में सुधार आए। हमनें न केवल नीतियाँ बनाई है, बल्कि उन्हें अक्षरशः धरातल पर भी उतारा है। महात्मा गांधी के स्वप्न को लेकर शासन ने साढ़े चार वर्ष में यह साबित किया है कि केवल शहरी विकास ही विकास नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना, छत्तीसगढ़ को असल मायनों में आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महतारी की गरिमा को पुनर्स्थापित किया गया है।

प्रदेश की कला, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षण देते हुए, “नवा छत्तीसगढ़” की तस्वीर दुनिया को दिखलाई है। इस बदलते छत्तीसगढ़ को दुनिया ने देखा, और सराहा है। वोरा ने कहा कि माताओं एवं बहनों की भावनाओं की अभिव्यक्ति से अभिभूत हूँ। सभी के जुड़ाव से संगठन को और मजबूती मिलेगी और हम सब मिल कर “नवा छत्तीसगढ़” की संकल्पना को साकार करेंगे। साथ ही अब की बार 75 से भी अधिक सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...