धनतेरस के दिन भीषण सड़क हादसा: टैंकर ने कार और पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 4 लोगों की चली गई जान

धनतेरस के दिन भीषण सड़क हादसा

डेस्क। धनतेरस की रात को हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरावली के पास एक बड़ा हादसा हो गया. एक टैंकर ने कार और पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार में आग लगने के बाद लोग बाहर नहीं निकल पाए और उनकी कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई. इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर की भी मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर का मालिक फरार हो गया.

घटना गुरुग्राम जिले के सिधरावली गांव के करीब की रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. तेज रफ्तार तेल टैंकर जयपुर से आ रहा था. तभी वो डिवाइडर तोड़ते हुए यह टैंकर जयपुर की ओर जाने वाली लाइन में घुस गया. इस दौरान जयपुर से ओर जा रही कार से ट्रैंकर टकरा गया. इसके बाद टैंकर ग्रिल तोड़ते हुए सर्विस लेन में जा पहुंचा और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, कार में सीएनजी होने की वजह से जैसे ही कार टैंकर से टकराई वो आग का गोला बन गई. कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. उन्होंने कार के अंदर ही दम तोड़ दिया.

पिकअप ड्राइवर की भी हुई मौत
बिलासपुर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हमें राजमार्ग पर एक दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी और एक वाहन में आग लग गई. ऐसा संदेह है कि ट्रक से टकराने के बाद वाहन में आग लग गई. एक पिकअप वाहन भी चपेट में आ गया, और एक उसमें एक आदमी फंसा हुआ था, जब हमने उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी.ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. मामले को लेकर जांच की जा रही है. इसके साथ ही फरार टैंकर मालिक की तलाश की जा रही है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...