दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक नौजवान ने खुदखुशी कर ली है। युवक की लाश घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली। यह मामला अंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेजा। शनिवार को शाम 7.50 बजे मृतक के भाई विक्रम बघेल ने पुलिस को सुचना दी की उसका भाई विकाश बघेल, पिता स्व. कमल बघेल, उम्र 21 साल, निवासी मिलपारा अंडा अपने घर में ही शाम 7 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।


