राजधानी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोक दी ट्रेन: राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद के साथ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

भिलाई। अग्निपथ योजना को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस पर सियासत भी खूब हो रही है। आज कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेना में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’ और राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस के निकट शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया।

भाषा के हवाले से एनबीटी ने खबर लिखी है कि- सूत्रों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने रेल पटरी को खाली कराया और करीब आधे घंटे बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया । इससे पूर्व पुलिस कर्मियों ने उन्हें रेल पटरी और स्टेशन से हटाने की कोशिश भी की।

युवा कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस के साथियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ रोकी ट्रेन। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर के युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है। हम देश के युवाओं के साथ हैं। सरकार मनमानी करते हुए कोई भी फैसला नहीं ले सकती।’’

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेने की जरूरत है। युवा कांग्रेस इस देश में बेरोजगार युवाओं के लिए लड़ेगी जो देश की सेवा करना चाहते हैं।’’ युवा कांग्रेस सदस्यों ने पास स्थित कनॉट प्लेस में भी विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में भिलाई के रहने वाले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद भी शामिल हुए। शाहिद को भी दिल्ली पुलिस ने ट्रेन रोकने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। दोपहर से शाम तक पुलिस अपने हिरासत में रखी। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने धारा धारा-174(A) के तहत मामला बनाया।

कांग्रेस की लीगल टीम ने सभी युवा कांग्रेसियों को जमानत पर रिहा करा लिया है। आपको बता दें कि मो. शाहिद को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। वे लगातार गुजरात में पसीना बहा रहे हैं। संगठन के प्रति उनके इसी समर्पण को देखते हुए युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कंटिन्यू किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

राधिका खेड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर भाजपा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से राधिका खेड़ा के त्यागपत्र पर अपनी तीखी...

ट्रेंडिंग