साइकिल में समस्या देखने निकले मेयर निर्मल: रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों से की मुलाकात…बोले-मैदान को बनाया जाएगा बेहतर

भिलाई। रेलवे कालोनी भिलाई-3 के खेल मैदान को बेहतर तरीके से व्यवस्थित रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रायपुर डीआरएम से चर्चा की जाएगी। साइकिल भ्रमण पर निकले महापौर निर्मल कोसरे ने खिलाड़ियों से मिलकर इस बात का भरोसा दिया है। वहीं उन्होंने पालतू मवेशियों को खुले में छोड़ने वालों को चेतावनी दी है।

महापौर निर्मल कोसरे आज लगातार चौथे रविवार को साइकिल भ्रमण पर निकले। वसुंधरा नगर दक्षिण स्थित अपने निवास से साइकिल पर सवार होकर पार्षद और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ निकले महापौर ने सिरसा चौक, बजरंग पारा, गांधी नगर, नेहरू नगर, आजाद चौक, रेलवे कालोनी, डबरा पारा, बिजली कालोनी सहित भिलाई-3 बाजार वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या और विकास की प्राथमिकता को लेकर विचार विमर्श किया।

इस दौरान रेलवे कालोनी मैदान में फुटबॉल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने महापौर को मैदान के चारों ओर लगे तार घेरा के कुछ स्थानों पर टूट जाने के चलते मवेशियों के अंदर आने से हो रही दिक्कत की ओर ध्यानाकर्षण कराया।

श्री कोसरे ने शीघ्र ही तार घेरा को व्यवस्थित कराने के साथ रेलवे डीआरएम से चर्चा कर मैदान को बेहतर स्वरूप प्रदान करने का आश्वासन दिया। खुले में घूमने वाले मवेशियों को लेकर लोगों से मिली शिकायत पर उन्होंने मवेशी पालकों को चेतावनी दी।

महापौर ने कहा कि मवेशी पालक अपने मवेशियों को खुले में छोड़ने हैं तो रोका छेका अभियान के दौरान पकड़कर जरवाय व गनियारी के गोठान में ले जाया जाएगा। डबरा पारा में पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद नहर पार क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने के लिए उन्होंने पाइप लाइन विस्तार कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

साइकिल भ्रमण के दौरान महापौर के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, एम. जॉनी, मनोज डहरिया, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, डे साहब वर्मा पूर्व पार्षद लावेश मदनकर, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चंद्राकर, एल्डरमैन राजेश बघेल, कांग्रेस नेता मिलिंद दानी, युवराज कश्यप, शरद डोरा अशफाक अहमद, इंद्रजीत यादव दीपेश वर्मा, उमेश वर्मा, अरमान अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग