दुर्ग स्टेशन में इस ट्रैन में RPF ने मारी रेड: दो बैग में मिला 30 Kg लावारिस गांजा… आरोपी मौके से फरार, लाखों रूपए में है कीमत… तस्कर की तलाश जारी

दुर्ग। दुर्ग में रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) ने ट्रैन से 30 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 लाख रूपए आंकी जा रही है। दरहसल दुर्ग RPF की टीम ने ट्रेन से दो बड़े बैग में गांजे मिला है। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि, गांजा किसका है ये पता नहो चल पाया है क्योकि गांजे के साथ कोई भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। फिलहाल RPF ने GRP (गवर्मेंट रेलवे पुलिस) को मामला ट्रांसफर कर दिया है। GRP ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम दुर्ग RPF के प्रभारी एसके सिन्हा को सूचना मिली कि, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी की जा रही है। प्रभारी सिन्हा ने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय कर पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का इंतजार किया। जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में पहुंची, तत्काल टीम ने जनरल बोगी में सर्चिंग शुरू की। पुरी-अहमदाबाद ट्रेन के नागपुर की ओर स्थित जनरल बोगी में दो राजश्री के बड़े बैग बरामद किए जिसमें 18 पैकेट में करीब 30 किलो गांजा बरामद हुआ।

दुर्ग RPF प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पुरी-अहमदाबाद की बोगी में दो बैग गांजा जा रहा है, जिस पर हमने टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त कर GRP को सुपुर्द किया है। आरोपी की पतासाजी चल रही है। अधिकारियों की माने तो आरोपी दोनों बैग को जनरल बोगी में छोड़कर आसपास की ही बोगी में रहा होगा और RPF की टीम को देख आरोपी सतर्क होकर फरार हो गया होगा। आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

iNSPiRE Store | आज Apple के फोन से लेकर...

अक्षय तृतीया पर आप कुछ नया करने के लिए जैसे सोना या स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए...

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी के साथ कल MLA...

करनाल, भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन आज शाम नियमित विमान से हरियाणा रवाना हो गए हैं। कल दोपहर...

बस्तर संभाग के इस जिले में 6 इनामी नक्सलियों...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में 6 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में जिले में सक्रिय...

CG में मर्डर और सुसाइड का मामला: देर रात...

CG में मर्डर और सुसाइड का मामला क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मर्डर और आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी...

ट्रेंडिंग