कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: यहां विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, पढ़िए दौरे का पूरा शेड्यूल

रायपुर। छतीसगढ़ में दूसरे चरण में चुनाव कल यानी 26 अप्रैल को है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश कल, 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। शाह दुर्ग लोकसभा सीट को साधते हुए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है। इस जनसभा में शाह बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बता दें कि, दुर्ग लोकसभा सीट में कांग्रेस से प्रत्याशी राजेंद्र साहू है।

जनसभा का पूरा शेड्यूल
अमित शाह कल यानी 26 अप्रैल, दिन – शुक्रवार को जनसभा संबोधन करेंगे। इसके लिए वे दोपहर 2 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीपेड से बेमेतरा जाएंगे। बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में विशाल जनसभा के लिए करीब दोपहर 2.30 बजे तक पहुचेंगे। करीब 45 मिनट तक जनसभा होने और सभा को संबोधित करने के बाद शाह हेलीपेड से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।