भिलाई में होने वाले रस्सा खींच प्रतियोगिता के लिए पूर्व सीएम को दिया आमंत्रण: इस बार महाराष्ट्र की टीम भी लेने वाली है हिस्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरेगी छटा, इस बार भव्य होगा टूर्नामेंट

– नेताजी सुभाष चंद्र बोस कप द्वारा कराया जा रहा है आयोजन
– पहली बार प्रोफेशनल और नॉन-प्रोफेशनल टीम को ग्रुप में बांटा गया
– नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में जिम और कॉलेज की टीम को रखा जाएगा, जबकि प्रोफेशनल कैटेगरी में रस्सी खींचने वाली पहले की टीमों को रखा गया है

भिलाई। 12 जून को भिलाई में होने वाले टग ऑफ वार यानि रस्सा खींच प्रतियोगिता की तैयारी जोरों से चल रही है। आयोजकों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर आयोजन का आमंत्रण दिया है। आयोजक प्रशम दत्ता ने बताया कि, भिलाई में पिछले 2 साल से हो रहा है, इस साल 12 जून को यह आयोजन होगा। हर बार की तरह इस बार भी भिलाई में रस्सा खींच का रोमांच रहेगा। प्रदेशभर के खिलाड़ी जोर लगाएंगे और चैंपियन बनने के लिए पूरी जोश के साथ उतरेंगे। “टग ऑफ वार, दम लगा के हाइसा” सीजन-3 का पोस्टर लांच हो गया है। पोस्टर में जरूरी दिशा-निर्देश के बारे में बताया गया है।
प्रशम ने बताया कि, पूर्व सीएम ने कार्यक्रम को लेकर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि, वे जरूर इस आयोजन का हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे। आयोजन के लिए पूर्व सीएम ने बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि, इस तरह के आयोजन से युवाओं में रचनात्मक काम होते हैं। पूर्व सीएम रमन सिंह से मुलाकात करने वालों में आयोजक प्रशम दत्ता, कन्हैया, विक्की सोनी, यश बेलचंदन और बैजू पांडेय समेत अन्य मौजूद रहें।

इस बार दो कैटेगरी में होगा आयोजन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस कप द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। आयोजक प्रशम दत्ता ने बताया कि यह तीसरा सीजन है। जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ियों के बीच में सीधा मुकाबला होगा। इस बार प्रोफेशनल और नॉन-प्रोफेशनल कैटेगरी में यह आयोजन कराया जा रहा है। नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में जिम और कॉलेज की टीम को रखा जाएगा, जबकि प्रोफेशनल कैटेगरी में रस्सी खींचने वाली पहले की टीमों को रखा गया है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम में कुल 8 खिलाड़ी होंगे। टीम का कुल वजन 640 किलो तक रहेगा। 10 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 12 जून को आयोजन होगा।

प्रदेशभर से खिलाड़ी होंगे शामिल
इसमें प्रदेश के 18 जिलों के टीम सहित 12 जिलों की महिला टीम भी अपना जौहर का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही इसमें प्रदेशभर के खेल जगत से जुड़े विशिष्ट प्रतिभा के धनी लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रशम ने बताया कि 10 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद सीधा टूर्नामेंट होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की वोटर्स से किया...

नगर निगम द्वारा घर-घर और दुकानों में मतदाताओं को बांटे विनती-गेलोली पाम्पलेट दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग में...

7 तारीख को वोट देने के बाद दुकानों में...

भिलाई। लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को प्रेरित करने भिलाई निगम की पहल पर शहर भर के कई व्यापारियों ने शानदार फैसला लिया है।...

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

ट्रेंडिंग