राधिका नगर और मैत्री विहार की सड़क होगी पक्की: 20-20 लाख रुपए से बनने वाली दोनों सड़कों के लिए रखी गई नींव…PWD चेयरमैन एकांश बोले-विकास से बदल रही शहर की तस्वीर

भिलाई। राधिका नगर वार्ड-07 में के अंतर्गत (20-20 लाख की राशि से) राधिका नगर और मैत्री विहार के विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप भिलाई नगर के पीडब्ल्यूडी चेयरमैन व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, अध्यक्षता भिलाई शहर जिल कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी सदस्य संदीप निरंकारी मौजूद रहें।

रहवासियों की मांग पर पार्षद आदित्य सिंह ने बरसात से पहले राधिका नगर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क बनाने का वादा किया था। जिसे अब भूमिपूजन के बाद पूरा करने के तैयारी कर ली गई। अपने वादे के स्वरूप लगातार राधिका नगर वार्ड में सड़क, नाली एवं पेवर ब्लॉक से सौंदर्रीयकरण का कार्य राधिका नगर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने भी पार्षद और समस्त अतिथियों का आभार जताया है।

इस अवसर एकांश बंछोर ने कहा, निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों को लेकर युवा पार्षदों की सक्रियता दिख रही और महापौर नीरज पाल और महापौर परिषद के सभी सदस्यों ने निगम क्षेत्र के संपूर्ण वार्डों में समान रूप से विकास करने के रणनीति बनाई है। उसके अनुरूप ही कार्यों की शुरुआत की जा रही है। जल्दी ही भिलाई निगम की तस्वीर बदलती हुई दिखेगी। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर शरद मिश्रा, सुरेश कुमार, नितिन शाखरे, शैलेंद्र सिंह, अम्बरीश मिश्रा, छोटा सिंह, डी.पी.अग्रवाल, बबलू बैनर्जी, आनंद सिंह, एस.पी.राय, शंकर दत्ता, प्रमोद सिंग, अरुण दुबे, शैलेंद्र सिंह, शिला सिंह, रेणु पांडेय, सरिता अग्रवाल, मोनु राय, नरसिंग नाथ, नरेंद्र पिपरोल, गंगा देवी, एकाग्र शुक्ला, अमोल जोशी समेत अन्य मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगपुरा में पानी समस्या हुई दूर: PHE विभाग ने...

दुर्ग। जिले के ग्राम नगपुरा में लोगों को अब पानी की समस्याएं नहीं होगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में विगत...

अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा: कलेक्टर...

रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश और एडीएम नंदकुमार चौबे के मार्गदर्शन में रायपुर में खुले अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा...

“जल्द पूरा हो PM आवास का काम,” भिलाई निगम...

भिलाई। भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणधीन घरों को जल्द पूरा कर निगम को सौंपने निर्माण एजेंसी...

भिलाई निगम में टैक्स जमा नहीं करने वाले 30...

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र के 30 भवन स्वामियों द्वारा लंबे समय से प्रॉपर्टी टैक्स की राशि जमा नहीं करने पर आयुक्त ने इनके खिलाफ...

ट्रेंडिंग