भिलाई। भिलाई के रूंगटा आर-1 एजुकेशनल फाउंडेशन ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई की बारहवीं कक्षा की विज्ञान छात्राओं की प्रतिभा को तराशने के लिए तीन दिवसीय विज्ञान ज्योति साइंस कैंप लगाया। इसमें छात्राओं को कॅरियर गाइडेंस के साथ-साथ ख्यातिलब्ध वैज्ञानिकों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं साइंस के रिसर्च लैब्स आदि में हैंड्स ऑन प्रैक्टिकल करने का अवसर मिला। शिक्षाविद डॉ. जवाहर शूरीशेट्टी ने विकसित भारत के संदर्भ में युवा छात्राओं की भूमिका को प्रकाशित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. संजीव शुक्ला के संयोजन में विभिन्न परिचर्चाओं में डायरेक्टर रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. एजाजुद्दीन, प्राचार्य डॉ.राकेश हिमते, डॉ. नीमा बालन, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ विजयलक्ष्मी घोष ने मार्गदर्शन दिया। कैंप के अंतिम दिन इंटरनेशनल मून डे के अवसर पर आयोजित साइंस क्विज के सफल आयोजन में डॉ अल्बर्ट जॉन वर्गिस एवं डॉ रेजो राय की भूमिका उल्लेखनीय रही। एलिमिनेशन राउंड के माध्यम से अंतिम चक्र के लिए चुने गए ८ प्रतिभागी छात्राओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने मिला।

जनरल अवेयरनेस एवं करंट अफेयर की जानकारी में अच्छे अंक स्कोर करते हुए छात्राओं ने अपनी क्षमता का परिचय दिया। पांच चक्रों के कड़े मुकाबले में टीम गैलेलिओ की योगिता साहू और भगवती पटेल विजेता रहीं। द्वितीय स्थान पर टीम आइंस्टाइन की सलोनी नंदनवार और अलीशा पंडित रहे। सहायक प्राध्यापक टुमन पटेल ने थ्रीडी रंगोली प्रशिक्षण दिया। छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की जागरूकता के लिए रंगोली से वृक्ष बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कैंप के आयोजन में संस्था की एनएसएस इकाई, रूंगटा इनीशिएटिव फॉर सोशल एंपावरमेंट क्लब एवं आईईसी क्लब का सहयोग रहा।

जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई के साथ-साथ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नगपुरा, हायर सेकेंडरी स्कूल टेमरी और बोरई की छात्राएं भी शामिल हुईं। इन विद्यालयों की ओर से तन्द्रा धर एवं प्रीती जैन ने प्रतिनिधितव किया। कार्यक्रम में छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं साइंस क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के डीन ईसीएस व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यधर्म भारती, एनएसएस स्वयंसेवक सृष्टि, श्यामली, सुरुचि सिंह,प्रियांशु, विक्की कुमार, वरुण राणा, शाश्वत, आदित्य का योगदान रहा।


