मूसलाधार बारिश से छत्तीसगढ़ तरबतर : जलमग्न हुई सड़कें, राजनांदगांव-खैरागढ़ का टूटा संपर्क, थाने-अस्पताल में भरा पानी, कई मकान ढह गए, रायपुर के कई इलाके डूबे, सुकमा के स्कूलों में छुट्‌टी, दुर्ग में उफनते नाले में बहा युवक

भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार झमाझाम बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रायपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, बस्तर सहित कई जिलों में बारिश जारी है। रायपुर के कई इलाके डूब गए हैं। घरों में पानी भर गया है। दुर्ग में उफनते नाले में एक युवक बह गया। बालोद और सुकमा में बारिश के चलते कई मकान गिर गए हैं। सुकमा में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। सड़कों पर पानी भरने से राजनांदगांव-खैरागढ़ का संपर्क टूट गया है। थाने में भी पानी भर गया है।

चिखली थाने में भरा दो फीट पानी

रात से लगातार हो रही बारिश के कारण राजनांदगांव शहर के राजीव नगर बसंतपुर में दो मकान गिर गया। एक बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान गिरा था, उन्हें बहुत मुश्किल से निकाला गया। यह घटना सुबह 4 बजे की है। वार्ड के पार्षद एवं मोहल्ले वासियों ने महिला की जान बचाई। तेज बारिश से चिखली थाने में लगभग दो फीन पानी भर गया है। राजनांदगांव के बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय में फिर बारिश का पानी घुस गया है। इसके अलावा राजनांदगांव ममता नगर मोतीपुर अंडरब्रिज में लबालब पानी जमा होने से आम जनता की परेशानी बढ़ गई है।

रायपुर के कई घरों में घुसा पानी

रात से लगातार हो रही बारिश से राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में कई घरों में पानी घुस गया है। भाठागांव बस स्टैंड के पास पानी भरने की वजह से एक सड़क बंद करनी पड़ी है. भाठागांव से काठाडीह का रास्ता पुलिया में पानी भरने की वजह से बंद है. प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 2-3 के पास भी जलभराव की स्थिति है. सुमेरु मठ के पास से पानी भरा है।

 दुर्ग में उफनते नाले में बहा युवक

दुर्ग जिले में सोमवार देर शाम से मूसलाधार बारिश जारी है। तेज बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। सोमवार रात बारिश में एक युवक सुपेला चौक से गुजरने वाले उफनते नाले में गिर गया। लगभग एक घंटे बाद उसका शव 200 मीटर आगे लगी लोहे की जाली में फंसा मिला।

जलमग्न हुआ खैरागढ़

शाम से आज सुबह तक लगातार बारिश होने से खैरागढ़ जलमग्न हो गया है। नदी-नाले उफान पर होने और इतवारी बाजार और बस स्टैंड में पानी भरे होने से राजनांदगांव से संपर्क टूट चुका है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी से भी अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। बलौदाबाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डगांव, कोरिया, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, राजनांदगाँव, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सुरजपुर, सरगुजा के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

अगले तीन घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,