बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आक्रोशित भीड़ ने पुलिस थाने में जमकर पथराव किया और पुलिस गाड़ी के शीशा को भी तोड़ दिया। इसके बाद स्थिति को काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के इस्तेमाल के साथ लाठीचार्ज किया। दरहसल एक अस्पताल के प्यून ने थाने में पूछताछ के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने क्षेत्र में चिंता का माहौल बना दिया है।

मृतक का नाम गुरुचंद मंडल (30) है, जिसकी पत्नी पिछले 20 दिनों से लापता है। पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत बलरामपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गुरुचंद को इस मामले में बार-बार थाने बुलाया था। गुरुवार को भी उसे दोपहर करीब 2 बजे थाने में बुलाया गया था, जहां उसने थाने के बाथरूम में आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलने के बाद, अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ थाने पहुंचे और अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। इसके परिणामस्वरूप, पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाए। पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात किया है, ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके। यह घटना पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ देर में ही आक्रोश इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
