श्री जलाराम बापा की 225वीं जयंती महोत्सव… भिलाई में धूमधाम से होगा आयोजन; जानिए डिटेल

भिलाई। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बापू नगर खुर्सीपार स्थित श्री जलाराम मंदिर में संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा की 225वीं जयंती अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई जाएगी। इस विशेष अवसर पर मंदिर में भक्तों के द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। श्री जलाराम बापा के भक्तों ने 23 वर्ष पूर्व बापू नगर में भव्य मंदिर का निर्माण किया था, जहां आज श्री जलाराम बापा के साथ-साथ श्री राम दरबार, शिवलिंग और दुर्गा माँ की भी प्राण प्रतिष्ठा की गई है। इस मंदिर में हर वर्ष श्री जलाराम जयंती के पावन अवसर पर पूजा अर्चना, महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिससे संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश से हजारों की संख्या में भक्त दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते हैं।

कार्यक्रम का विवरण:

  • 07 नवम्बर 2024 (गुरुवार):
  • शोभा यात्रा: दोपहर 3.00 बजे श्री जलाराम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी।
  • संध्या कार्यक्रम: शोभा यात्रा के बाद रात्रि के समय विभिन्न धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया जाएगा।
  • 08 नवम्बर 2024 (शुक्रवार):
  • प्रातः 10.00 बजे: पूजा अर्चना और हवन।
  • दोपहर 12.00 बजे: विशाल भंडारा प्रारंभ।
  • कीर्तन और भजन संध्या: संध्या तक भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेंगे।
  • रात्रि 8.30 बजे: रास गरबा का आयोजन, जिसमें भक्त बड़े उत्साह के साथ भाग लेंगे।

भक्तों का मानना है कि इस विशेष दिन पर श्री जलाराम बापा की कृपा से उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और आयोजनों का लाभ उठाएंगे।