दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों की ली मीटिंग: न्यू ईयर के पहले पब्लिक प्लेस में पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर… गुंडे-बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

दुर्ग। दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सोमवार को सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुंडा-बदमाशों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कहा कि वे कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाएं। उन्होंने लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही और सभी थानों को वर्षांत में पेंडिंग मामलों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा, पुलिस गश्त और चेकिंग अभियान को और मजबूत करने की आवश्यकता जताई, ताकि पुलिस की मौजूदगी हर चौक-चौराहे पर महसूस हो सके। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में शाम के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए।