दुर्ग रेंज IGP राम गोपाल गर्ग ने ली समीक्षा बैठक, SP समेत अन्य अधिकारी हुए शामिल… मीटिंग में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, ऑपरेशन मुस्कान से लेकर पशु क्रूरता मामले में गाड़ियों की राजसात कार्रवाई तक… पढ़िए मुख्य पॉइंट्स

बालोद, दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने बुधवार को बालोद में विशेष अपराध समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक बालोद एस. आर. भगत सहित सभी उच्च पदस्थ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश के अभियान को तेज करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही सशक्त ऐप का इस्तेमाल लावारिश और चोरी हुए वाहनों की पहचान के लिए बढ़ाने के निर्देश दिए गए। वित्तीय धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी ज़मीन, संपत्ति और बैंक खाते ज़ब्त करने के आदेश भी IG गर्ग ने दिए।

इन मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा :-

01 लंबित प्रकरणों का निराकरण:
लंबित चालान और मर्ग से संबंधित प्रकरणों को क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में सूचीबद्ध कर त्वरित निराकरण करने व अनावश्यक देरी न करने दिए निर्देश।

  1. टारगेट बेस समाधान:
    लंबित प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा के भीतर लक्ष्य आधारित तरीके से करने की योजना बनाई गई।
  2. बेल जंप प्रकरण:
    बेल जंप मामलों में आरोपियों की पहचान और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में वापस लाने हेतु ठोस कदम उठाने सभी अधिकारियों को निर्देशित किए।
  3. ऑपरेशन मुस्कान:
    गुमशुदा बालकों/बालिकाओं को खोजने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान को और तेज करने के निर्देश दिए गए।
  4. लावारिस वाहन चेकिंग:
    लावारिस वाहनों की पहचान और कार्रवाई के लिए सशक्त एप के माध्यम से डेटा चेक करने का अभियान तेज किया जाएगा।
  5. पुलिस का प्रभाव:
    यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि अपराधियों में पुलिस का भय हमेशा बना रहे।
  6. नशा विरोधी अभियान:
    नशे के सौदागरों की संपत्तियों की जांच और जब्ती के लिए सक्रिय अभियान चलाने के निर्देश दिए।
  7. ई-साक्ष्य एप का उपयोग:
    ई-साक्ष्य एप के व्यापक और प्रभावी उपयोग पर बल दिया गया।
  8. पशु क्रूरता के प्रकरणों में जप्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही करने निर्देशित किए।
  9. NDPS के मामलों में नकेल कसने चैनल को पकड़ने माल कहां से आ रही है, कहां जाएगी उसके तह तक जाकर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किए। इसके अलावा अन्य महत्व्पूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाना और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से हल करना था। गर्ग ने सभी अधिकारियों से अपने कर्तव्यों को निष्ठा और तत्परता से निभाने का आह्वान किया। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी बोनीफास एक्का, और सभी थाना प्रभारी एवं ऑफिस स्टाफ मौजूद था।