भिलाई। युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 28 जनवरी को पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी। इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी लोकनाथ सेंद्र को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी लंबे समय से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। इधर, खुर्सीपार पुलिस ने नाबालिग से अश्लील हरकत करने और अश्लील वीडियो की मांग करने वाले आरोपी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।