भिलाई। भिलाई के संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई द्वारा कार्निवाल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 7th फरवरी को सिंगर, कंपोजर एंड सांग राइटर मधुर शर्मा ने लाइव परफॉरमेंस किया। उनके गाये गीतों पर स्टूडेंट्स ने जमकर डांस किया। सीटियां बजाई । मधुर शर्मा ने अपनी प्रभावशाली परफॉरमेंस से संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई के परिसर को ऊर्जादायक बना दिया एवम दर्शको में जोश भर दिया।




कार्निवाल में खेल कूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कुल 72 कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । जिसमे 46 खेल कूद एवम 26 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, ग्रुप एवम सोलो डांस, बैटल ऑफ़ डांस, अंताक्षरी, मास्टरशेफ सहित रैप सांग, रील्स, फोटोग्राफी समेत अन्य आयोजन शामिल है।



इस अवसर पर संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई के चेयरमैन संजय रूंगटा, डायरेक्टर डॉ साकेत रूंगटा, रजनी रूंगटा हर्षा रूंगटा, सभी संस्थानों के प्रिंसिपल, डीन एवम अन्य स्टाफ उपस्तिथ थे। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।


