बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तंत्र-मंत्र के दौरान तांत्रिक और घरवालों ने मिलकर गांव के बैगा की हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। यह घटना गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्राभाठा की है। हल्दी पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार सिर्राभाठा निवासी तिहारू राम निषाद ने अपने घर में पूजा और तांत्रिक क्रिया के लिए डौंडी क्षेत्र से एक तांत्रिक को बुला रखा था। सोमवार सुबह से ही तंत्र विद्या का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दोपहर में गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ (58 वर्ष) को बुलाया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने घर मालिक तिहारू राम निषाद, उनके साढ़ू, डौंडी से आए बैगा और उसके सहयोगियों सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी रही।


पूजा कक्ष में मिला नींबू, चावल और तंत्र सामग्री
घर के पहले कमरे में बैगा का शव पड़ा हुआ था। अंदर पूजा कक्ष में एक भाले को दीये के ऊपर रखकर पूजा की जा रही थी। चारों ओर चावल, नींबू और तंत्र विद्या से जुड़ी सामग्री बिखरी हुई थी। गांव के उप सरपंच खेमराज सिन्हा ने बताया कि हत्या से पहले बैगा को नहला कर पूजा रूम में लाया गया है। यह खुद मृतक की बेटी बता रही है। गला रेतने से पहले कच्चा चांवल भी खिलाया गया है। जिससे यह संदेह गहराता है कि बैगा की बलि दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि तांत्रिक द्वारा गांव के दो अन्य लोगों को मारने के लिए दौड़ाया गया था।
डेढ़ माह पहले मृतक बैगा के बेटे की भी हुई थी हत्या
उप सरपंच खेमराज सिन्हा ने बताया कि जिसकी हत्या हुई है, उस बैगा के बेटे ललित ठाकुर की डेढ़ माह पहले नारायणपुर में हत्या हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद उसने गांव में बैगा का काम छोड़ने का फैसला कर लिया था और तब से वह अकेला गुमसुम रह रहा था। उपसरपंच ने बताया कि मृतक की बेटी का कहना है कि उनके पिता को कई बार पड़ोसी द्वारा बुलावा भेजा गया था, जिसके बाद वह उनके घर गया था। घर मे मुर्गा सब्जी और शराब की बॉटल भी बरामद की गई है।
तांत्रिक विद्या करवाने वाला एक दिन पहले ही गांव पहुंचा था
ग्रामीणों के अनुसार, तिहारू राम निषाद के दो भाई डोमन निषाद और पीतांबर निषाद ने पहले मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या कर ली थी। इसी कारण परिवार के लोग अक्सर घर से दूर रहते थे। तिहारू स्वयं डौंडी क्षेत्र के ग्राम कांडे में रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह रविवार को ही गांव लौटा था और अगले ही दिन सोमवार को बैगा को अपने घर पूजा के लिए बुलाया। उसी दिन यह दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई।
इस मामले पर एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि हत्या हुई है। घर से तांत्रिक क्रिया में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हत्या किस कारण से की गई है। इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।