CG – महिला टीचर बरखा की मौत में आया नया मोड़: इंजीनियर पति ने बोलेरो से मारी थी टक्कर… सांसें चलने पर रॉड से मारा… दोस्त के साथ साजिश कर उतारा मौत के घाट

New twist in the death of a female teacher

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में 22 मार्च को सड़क दुर्घटना में एक टीचर बरखा वाशनिक की मौत के मामला में अब नया मोड़ आ गया है। टीचर के पति ने साजिश कर के तहत पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल, टीचर के पति शीशपाल और उसका साथी बोलेरो वाहन से स्कूटी सवार बरखा को ठोकर मारकर गिरा दिया। उसके बाद पति शीशपाल ने लोहे के रॉड से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर पत्नी बरखा को मौत के घाट उतार दिया। इस पूरे मामले में टीचर बरखा के परिजनों हत्या की आशंका जताई और दुबारा जांच करने की मांग की थी।

दरअसल, 22 मार्च 2025 को स्कूल से छुट्टी के बाद बरखा वासनिक स्कूल के प्यून के साथ स्कूटी से दुर्ग लौट रही थीं। वह हितकसा गांव के मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी उन्हें बोलेरो ने टक्कर मार दी। बरखा और प्यून गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बरखा की सांसें चल रही थीं। इसके बाद शिशपाल बोलेरो से नीचे उतरा। लोहे के रॉड से उस पर कई वार किए, जिसके उसकी मौके पर मौत हो गई। पहली नजर में यह महज एक सड़क हादसा लगा, लेकिन बरखा के परिजनों को इस पर शक हुआ।

उन्होंने हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने थाने से लेकर एसपी के कार्यालय के चक्कर काटे। सीसीटीवी फुटेज, बोलेरो नम्बर और स्कूल के बच्चों के दिए जा रहे बयान के बाद पुलिस को मामले की दोबारा जांच शुरू करनी पड़ी। जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अनबन थी। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। पत्नी बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी। इस बात से इंजीनियर नाराज था। शिशपाल ने पत्नी को मारने की साजिश रची। बरखा के आने-जाने की टाइमिंग, रास्ता और रोजमर्रा की आदतों की रेकी कर हत्या की।

दल्लीराजहरा पुलिस ने पति शिशपाल और उसके सहयोगी को पकड़ा है। एएसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच जारी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में राशनकार्डधारी परिवारों के लिए Good News: 01...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से...

सुशासन तिहार: कांकेर जिले के मांदरी गांव में उतरा...

रायपुर। सुशासन तिहार के तहत् मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से आज अचानक कांकेर जिले के मांदरी गांव पहुंचे। हेलीपेड से गांव के रास्ते...

शिक्षा विभाग का आदेश: रायपुर जिले में कुल 389...

रायपुर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के स्कूलो का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इसके अनुसार रायपुर जिले में कुल 389 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया...

CG – लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था...

Sex racket was going on in a luxury spa center क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक...

ट्रेंडिंग