रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। तेलीबांधा स्थित मेडलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बड़ी घटना हो गई है। निजी अस्पताल के पांचवे मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में मरीज की गिरकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान उड़ीसा निवासी 60 वर्षीय राम बिसवाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ था। तेलीबांधा थाना इलाके का मामला है। पुलिस जांच में जुट गई है।


