दुर्ग। दुर्ग में एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने का निर्देश जारी किया है। वहीं जिले के आधार ऑपरेटर्स आगामी 14 नवंबर से अनिश्चिकालीन आंदोलन पर होंगे। ऑपरेटर्स ने आरोप लगाया है कि उन पर बगैर कारण बताए एक साल से लेकर पांच साल तक सस्पेंशन की कार्यवाही की जा रही है। जिससे खफा संचालको ने हड़ताल का सहारा लेने का ऐलान किया हैं।



मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले में पचास से ज्यादा आधार ऑपरेटर्स काम कर रहे है। इसके आलावा बैंक और पोस्ट आफिस में भी ऑपरेटर्स कार्यरत है। ऑपरेटर्स का कहना हैं कि आधार बनाने की प्रक्रिया में त्रुटि होने पर पच्चीस रूपए से लेकर एक लाख तक उनके जुर्माना लिया जाता है। ऐसे में पांच साल तक निलंबित करने की प्रक्रिया पर उन्होने सवाल उठाया है। उन्होने अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और आगामी 14 नवंबर से अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने की चेतावनी दी हैं।

क्या है ज्ञापन में ?
ऑपरेटर्स ने ज्ञापन में लिखा हैं कि गलती होने पर ट्रेनिंग देकर तुरंत बहाल किया जावे। वहीं 2021-22 में नवीन SOP के नियम के तहत निलंबित किए गए आधार सुपरवाइजर को तुरंत प्रभाव से व्हाइटलिस्ट किया जावे और ऐस्र होने पर पूर्व में आधार सुपरवाइजर को सॉफ्टवेर में गलती सुधार का मौका दिया जाता था, उसे पुनः लागू किए जाने के आलावा 14 तरह की मांग रखी गई है।

आधार अपडेट करवाने के लिए जनता को होगी तकलीफ
आधार (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया- UIDAI) ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अपडेट नहीं हुई आधार डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड) को अपडेट कराने की अपील जारी की है। दुर्ग जिले के वे निवासी जिन्होंने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है, ऐसे समस्त आधार कार्डधारियों को अपडेट कराने के निर्देश दिए गए है। इस बीच अगर आधार संचालक हड़ताल पर चले जाएंगे तो सुधार कार्य प्रभावित होगा।


