तेज बारिश के बाद दुर्ग शहर का हाल देखने निकले विधायक वोरा… निर्माण कार्यों का लिया जायजा… बोले – बिजली विभाग सतर्क रहे, पीडब्लूडी और निगम जल्द से जल्द सड़कों पर गड्ढे की फिलिंग करे

दुर्ग। शाम को तेज बारिश के दौरान वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा शहर की व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े। वोरा ने मालवीय चौक पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण आम जनता को हो रही दिक्कतों का जायजा लिया।

पटरीपार में राइस ब्रान मिल के बगल में सड़क पर पानी भरने की स्थिति देखकर वोरा ने तत्काल निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे को निगम की टीम भेजने कहा। वोरा ने कहा कि जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। वोरा ने नगर निगम, विद्युत कंपनी सहित संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। वोरा ने कहा कि तेज बारिश के कारण कहीं भी जल भराव या बारिश के कारण होने वाली परेशानियों को तत्काल दूर करने की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान वोरा के साथ युवा कांग्रेस नेता रमीज रजा, कनक अग्रवाल मौजूद थे।

अफसरों को नदी.नाले उफनने पर आपदा प्रबंधन की टीम के साथ नगर निगम की टीम तैनात रखने और सतर्क रहकर स्थिति पर नजर रखने कहा है। वोरा ने कहा कि निचली बस्तियों में तेज बारिश होने पर जलभराव की स्थिति हो जाती है। कई जगह कच्ची नालियां है या नालियां अपूर्ण हैं। तेज बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी भरने लगता है।

ऐसी नौबत आने पर तत्काल टीम चौकन्ना होकर पानी निकासी की व्यवस्था करे। विद्युत कंपनी को बिजली सप्लाई में अवरोध न आने देने और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने कहा है। बारिश के दौरान करंट फैलने के कारण हादसे न होने पाएं। रात के समय सड़कों सहित पूरे शहर में बेहतर बिजली सप्लाई और प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखा जाए।

वोरा ने नगर निगम और पीडब्लूडी अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि सड़कों पर गड्ढे होने की स्थिति में तत्काल फिलिंग का कार्य करें। सड़क पर गड्ढे या पानी का भराव न होने देने जरूरी व्यवस्थाएं करें। कलेक्टर से कहा है कि वे खुद सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा करें। ताकिए किसी भी तरह की अनहोनी या लोगों को परेशानी न होने पाए।

वोरा ने नदी का एनीकट ओवरफ्लो होने पर वहां प्रकाश व्यवस्था, पुलिस तैनात करने और एनीकट पार न करने की चेतावनी वाले सूचना बोर्ड को लगाएं। आपदा प्रबंधन की टीम 24 घंटे अलर्ट रहे। कई वार्डों में चार.पांच दिनों से पानी सप्लाई की समस्या की शिकायत मिली है। पटरीपार, पचरीपारा, तकियापारा, पोलसाय पारा में पानी सप्लाई को लेकर समस्या हो रही है। निगम कमिश्नर पूरे शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग: ओपन जीम निर्माण के लिए 60 लाख रूपए...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में...

पंडरिया विधायक ने किया निर्माण एवं विकास कार्यों का...

रायपुर। पंडरिया विधानसभा को विकसित और समृद्ध बनाने एवं एक आदर्श विधानसभा के रूप में नई पहचान दिलाने के लिए विधायक भावना बोहरा लगातार...

CG – निगम, मंडल और आयोग की नियुक्तियों में...

रायपुर। साय सरकार ने निगम, मंडल और आयोग के पदाधिकारियों की नियुक्तियों में संशोधन किया है। पहले घोषित नामों और दायित्वों में बदलाव करते...

छत्तीसगढ़ का पहला रोल बॉल स्केटिंग फ्लोर रिसाली में...

रिसाली, दुर्ग। छत्तीसगढ़ का पहला रोल बाॅल स्केटिंग फ्लोर का लोकार्पण रिसाली के आत्मानंद गार्डन में रविवार को देर शाम किया गया। इसके निर्माण...

ट्रेंडिंग