छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों के बाद आधा दर्जन IAS अफसरों का तबादला… कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए; देखिए पूरी लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों के ठोक में तबादले के बाद 6 IAS अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, तीन जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। इनमें हाल ही में विवादों में आई गौरेला-पेंड्रा–मरवाही की कलेक्टर रही प्रियंका महोबिया को हटाकर उन्हें संचालक पंचायत विभाग बनाया गया है। वहीं, सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर कुमार लाल चौहान बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के MP धर्मेश कुमार साहू सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नए कलेक्टर होंगे। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर चंदन कुमार को हटाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।