राजनीति की नई परंपरा: वैशाली नगर में चुनाव जीतने के बाद प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर से मिलने पहुंचे रिकेश सेन… गले लगाकर किया अभिवादन

भिलाई। छत्तीसगढ़ के राजनीति के इतिहास में ये शायद पहली बार है जब चुनाव जीतने के बाद अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से मुलाकात करने कोई पहुंचा हो। वैशालीनगर से चुनाव जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन ने सबसे पहला दौरा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर के लिए बनाया। मुकेश चंद्राकर के घर रिकेश पहुंचे।

अचानक इस मुलाकात की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। लोग रिकेश की सराहना भी कर रहे हैं कि वे राजनीति से ऊपर उठकर अपने प्रतिद्वंदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। रिकेश ने मुकेश संग बैठकर चाय पी। उनके साथ हमेशा खड़े होने का आश्वासन भी दिया। वहीं मुकेश ने उनकी जीत के लिए रिकेश को बधाई दी। कहा, हमेशा आपके साथ है। विपक्ष में रहकर मिलकर काम करेंगे।

मुद्दों की लड़ाई भी लड़ेंगे और अच्छे कार्यों में साथ भी देंगे। रिकेश सेन ने कहा कि, विचारधारा की लड़ाई हो सकती है लेकिन संबंधों से समझौता नहीं कर सकते। मुकेश के साथ मेरे संबंध आत्मीय रहे हैं। चुनाव परिणाम के बाद इस मुलाकात के कोई मायने न निकाला जाए। मैंने इस परंपरा की शुरुआत की है। मुकेश ने वैशालीनगर विधानसभा के लिए कुछ सोचा होगा, उन विषयों पर चर्च हुई है। आगे बेहतर काम करेंगे।