BHILAI BREAKING: Mahadev Book मामले में बिग अपडेट… ऑनलाईन सट्टा के लिए बैंक एकाउंट्स से ट्रांजेक्शन करने वाला मुख्य आरोपी अरेस्ट… हो सकते है और भी कई बड़े खुलासे

दुर्ग-भिलाई। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा हेतु बैंक एकाउंट्स से ट्रांजेक्शन करने वाले मुख्य आरोपी विकास जायसवाल, उम्र 27 साल, निवासी वैशाली नगर भिलाई को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी द्वारा अपने परिचित के लोगों को झूठा प्रलोभन देकर बैंक खाता खुलवाकर बैंक पास बुक एवं एटीएम कार्ड को अपने पास रखकर महादेव आईडी ऑनलाईन सट्टा के ट्रांजेक्शन में दुरूपयोग करता था। आरोपी के कब्जे से 02 मूल आधार कार्ड एवं 01 आधार कार्ड की छायाप्रति को जब्त किया गया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी की डर से दुर्ग एवं भिलाई में लुकछिप कर घूम रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए ऑनलाईन सट्टा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अवीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था। पूर्व में प्रार्थी प्रशांत कुमार पिता जनेश्वर महतो उम्र 33 वर्ष पता ब्लाक नंबर 04, आईएलसी, केम्प 01 छावनी का दिनांक 17/03/ 2023 को थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी डी.डी. फुड्स नगपुरा में सेल्समैन का काम करता है, और उसकी कंपनी का आफिस मुकुट नगर दुर्ग में है, कंपनी के द्वारा रायपुर में फ्रेंचाईजी शाखा का प्रारंभ किया गया था।

जहां पर स्पर्श अस्पताल के पास, सुपेला का निवासी विकास कुमार सेल्समैन का कार्य करता था, उसी काम के सिलसिले में मुकुट नगर दुर्ग आफिस में आने जाने के दौरान प्रार्थी का परिचय विकास कुमार से हुआ था। विकास कुमार के द्वारा प्रार्थी को नम्बबर 2022 में बताया कि उसका पैसा कहीं रूका हुआ है, और उसे पैसे की जरूरत है, कहते हुए प्रार्थी से बैंक खाता का चेक की माँग की गयी, कई बार माँग करने पर दिनांक 08/11/2022 को इस्पात क्लब के सामने, सेक्टर 02 भिलाई में विकास कुमार को प्रार्थी प्रशांत कुमार के द्वारा अपने एक्सीस बैंक शाखा सुपेला का एकाउंटपे चेक दिया गया था।

इसके कुछ दिनों बाद विकास कुमार के द्वारा प्रार्थी को कहा कि तुम्हारे दिये हुए चेक से रूपया नहीं निकल रहा है, रूपया पैसा निकालने के लिए तुम्हारे डाक्यूमेंट की जरूरत है, तब प्रार्थी ने कहा कि चेक से पैसा निकालने के लिए डाक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती, फिर भी विकास कुमार के द्वारा प्रार्थी प्रशांत कुमार से बार बार जिद करने पर प्रार्थी अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड, फोटो, कोरे कागज में हस्ताक्षर कर अपने व्हाट्सएप मोबाईल नंबर के माध्यम से विकास कुमार के मोबाईल काट्सएप में भेजा था।

उसके बाद विकास कुमार ने प्रार्थी के एक्सीस बैंक शाखा सुपेला के बैंक चेक का उपयोग कर रूपये पैसो का लेनदेन किया, उसके बाद प्रार्थी को विभिन्न माध्यमों से पता चला कि विकास कुमार एवं उसके साथियों द्वारा प्रार्थी के बैंक खाता एवं चेक का बेईमानीपूर्वक महादेव एप ऑनलाईन सट्टा में रूपयो पैसो का लेनदेन हेतु उपयोग कर छलकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करना पाये जाने से रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लिया गया। घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया। प्रकरण के आरोपियों का पता तलाश कर पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपीगणों के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर बेईमानीपूर्वक महादेव ऐप ऑनलाईन सट्टा में रूपयो पैसो का लेनदेन हेतु बैंक खाता चेक का उपयोग कर छलकर करना बताये आरोपीगणों का पृष्क पृथ्क धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत मेमोरेण्डम कथन लिया गया। मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपियों के निशादेही पर उनके उनके निवास घर से पेश करने पर बैंक चेक बुक / एटीएम एवं मोबाईल को समक्ष गवाहो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।

पूर्व में प्रकरण के 03 आरोपीगणों को दिनांक 17/03/2023 गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। प्रकरण में अन्य फरार आरोपी विकास जायसवाल का पत्ता तलाश कर आज दिनांक 04/01/2023 को आरोपी के निशादेही पर प्रकरण में संलिप्त के आधार पर आरोपी के कब्जे से आधार कार्ड की मूलप्रति छायाप्रति को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 37/2023 थारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, आरक्षक अजय सिंह, अमित सिंह, जी जगमोहन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग