जंगल के थीम पर सजा माइलस्टोन जूनियर भिलाई… एनुअल क्राफ्ट एग्जीबिशन में बच्चों ने किया जमकर एन्जॉय, रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन भी हुआ

भिलाई। माइलस्टोन जूनियर में शुक्रवार को एनुअल क्राफ्ट एग्जीबिशन और रिजल्ट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला समय-समय पर अपनी संस्था में कुछ न कुछ बच्चों के ज्ञान और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए करते ही रहती हैं। उनका उद्देश्य ये रहता है कि बच्चे T.V. और मोबाइल से किस तरह दूर रह सकते हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए माइलस्टोन जूनियर में पंचतंत्र की कहानियों को जीवंत कर दिया। आजकल बच्चे दादी-नानी की कहानियों को सुनने से वंचित हो रहे हैं। डॉ. ममता शुक्ला प्रत्येक मंगलवार को बच्चों के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म जूम पर आती हैं और बच्चों को तरह-तरह की कहानियों सुनाती हैं

डॉ. ममता शुक्ला के द्वारा सुनायी गयी कहानियाँ बहुत ही ज्ञानवर्धक रहती हैं। माइलस्टोन को जंगल की थीम पर सजाया गया जिसमें तरह तरह के जानवर, तालाब, झरना, नदी, गुफा सबके बारे में बच्चों का समझाया गया। बच्चों ने अपने-अपने क्लास की कहानियों को सुनाया और ये भी बताया कि किस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है। बच्चे स्कूल में बहुत प्रसन्न दिखायी दे रहे थे और हो भी क्यों न उनकी डायरेक्टर मैडम डॉ. ममता शुक्ला ने बच्चों की भावनाओं को पिरोकर जो रख दिया है।

बच्चों की वार्षिक रिजल्ट भी दिया गया। अभिभावक गणों ने इस पंचतंत्र माहौल का भरपूर आनंद लिया फिर अपने-अपने बच्चों की क्लास में जाकर बच्चो के एकेडमिक को भी देखा। माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला और प्रिसिंपल हेमा शप्ता ने बच्चों को नई कक्षा में जाने के लिए और हर कदम पर आगे रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं, और अपना आर्शीवाद दिया। उन्होने कहा “आपका कल बेहतर था, आज बेहतर हो, आने वाला कल उससे भी ज्यादा बेहतरीन हो।”

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग