अच्छी शुरुआत फाउंडेशन रायपुर की अच्छी पहल: शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कुल में “ह्यूमेन एजुकेशन” वर्कशॉप… बच्चों को जानवरों के प्रति करुणा, सहानुभूति और अहिंसा के प्रति प्रेरित करना उद्देश्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अच्छी शुरुआत फाउंडेशन द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। रायपुर के गुढ़ियारी, गोवागांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एक परिवर्तनकारी मानवीय शिक्षा वर्कशॉप का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य युवा मन को जानवरों के प्रति करुणा, सहानुभूति और अहिंसा के प्रति प्रेरित और प्रभावित करना था। जिससे मनुष्य और जानवर दोनों के लिए समान रूप से उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सके। इस दौरान वक्ता के रूप में अच्छी शुरुआत फाउंडेशन के ऋषभ वर्मा, आनंदिता दत्ता, कविता कोपाला और डॉ किरण आहूजा मौजूद रही।

अच्छी शुरुआत फाउंडेशन के ऋषभ वर्मा ने बच्चों में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने के महत्व को पहचानने के लिए संस्थान के शिक्षकों, शिक्षकों और प्राचार्य विशेष रूप से हेड मास्टर रमाकांत झा और शिक्षिका शिवरंजनी के प्रति आभार व्यक्त किया। वर्मा ने कम उम्र से ही करुणा विकसित करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “दयालु होना न केवल जानवरों के लिए बल्कि मनुष्यों के लिए भी फायदेमंद है। जो बच्चें जानवरों के प्रति दयालु होना सीखते हैं वे बड़े होते हैं।

प्रकृति के अंतर्संबंध पर प्रकाश डालते हुए, आनंदिता दत्ता ने सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान और दया के महत्व को रेखांकित किया, एक सामंजस्यपूर्ण , सम्मिलित और केयरिंग समाज को आकार देने में दयालु युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। हालही के अध्ययनों से पता चलता है कि जो बच्चे जानवरों की देखभाल करते हुए बड़े होते हैं, उन्हें बेहतर भावनात्मक, संज्ञानात्मक, व्यवहारिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास से भी लाभ होता है। इस मानवीय शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में एक आवश्यक करैक्टर और उनके व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है ।अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए आप संपर्क +91 7999941071 कर सकते है।

अच्छी शुरुआत फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन (NGO) है जो विभिन्न पहलों और कार्यक्रमों के माध्यम से सभी जानवरों के प्रति दया, करुणा और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, फाउंडेशन युवा और वृद्ध लोगों में सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने का प्रयास करता है। इंस्टाग्राम पर अच्छी शुरुआत फाउंडेशन का अकाउंट भी है @asf_raipur अगर आप इनसे जुड़ना चाहते है तो इन्हें फॉलो कर सकते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई पावर हाउस फ्लाईओवर में हादसा: ट्रक खराब हुई...

दुर्ग। दुर्ग-भिलाई में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। भिलाई पॉवर हाउस फ्लाईओवर में बीती रात एक हादसा हो गया। इस हादसे में...

हैदराबाद में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, छत्तीसगढ़ के 3 सहित...

जांजगीर-चांपा के रहने वाला था पति-पत्नी और उनका 4 साल का बच्चा CM साय ने जिला प्रशासन को दिए आवश्यक सहायता देने के निर्देश मंगलवार रात...

शकुंतला विद्यालय भिलाई की छात्रा पलक की बड़ी उपलब्धि…...

भिलाई। शकुंतला विद्यालय भिलाई की छात्रा पलक ठाकुर (कक्षा 8) को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित “आपदा जोखिम लचीलापन और न्यूनीकरण...

दुर्ग में महिला मतदान कर्मी की सड़क हादसे में...

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में कल दुर्ग समेत 7 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ। मतदान के बाद सभी मतदान कर्मी EVM जमा करने स्ट्रांग रूम गए,...

ट्रेंडिंग