निगम में 2 को मिली अनुकंपा नियुक्ति: मेयर हेमा और एमआईसी सदस्यों ने दिया नियुक्ति आदेश…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुनिशित निर्देश 2013 एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नया रायपुर के आदेश दिनांक 22 मई 2021 के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित छानबिन समिति की अनुशंसानुसार दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्यों को तीन वर्ष की परीक्षा अवधी तथा नियत स्टायपेंड पर इस निकाय में स्वीकृत सेटअप में सहायक ग्रेड-3 एवं सफाई दरोगा के सीधी भर्ती के रिक्त पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 अनुसार मैट्रिक्स लेबल-4) में शर्तो के अधीन राजेश्वरी ठाकुर ध.प. स्व. लल्लू सिंह ठाकुर को सहायक ग्र्रेड-3 एवं कमलेश कुमार स्व लता रामटेके को सफाई दरोगा के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी।

जिसका आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, मधुकर वंजारी,संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, दुलारी बाई साहू,राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, पार्षद ऋषि शास्त्री, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे,समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि बीमारी, दुर्घटना के कारण असमय निधन पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के आश्रितो को शासन नियमों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान है। प्रावधानों के तहत राजेश्वरी ठाकुर एवं कमलेश कुमार को उनके परिजन के आकस्मिक निधन उपरांत आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है। मैं अपेक्षा करती हूं कि दो कर्मचारी अपने परिजन के आदर्शो पर चलकर निष्ठापूर्वक इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते हुये आदेशित किये है कि अपने अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

भिलाई निगम क्षेत्र में PM आवास योजना के लिए...

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र में PM आवास की लॉटरी 3 जुलाई को होने वाली है। नगर पालिक निगम भिलाई में 3 जुलाई 2025 को...

हाई कोर्ट में भिलाई निगम की जीत: टैक्स पेयर...

भिलाई। भिलाई नगर निगम की छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बड़ी जीत हुई है। नगर पालिक निगम भिलाई में बकाया संपत्तिकर की राशि जमा नहीं करने...

वैशाली नगर के पूर्व विघायक स्व. विद्यारतन भसीन के...

भिलाई। दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. दाउ विद्यारतन भसीन की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हे सादर श्रद्वांजलि अर्पित करते...