निगम में 2 को मिली अनुकंपा नियुक्ति: मेयर हेमा और एमआईसी सदस्यों ने दिया नियुक्ति आदेश…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुनिशित निर्देश 2013 एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नया रायपुर के आदेश दिनांक 22 मई 2021 के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित छानबिन समिति की अनुशंसानुसार दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्यों को तीन वर्ष की परीक्षा अवधी तथा नियत स्टायपेंड पर इस निकाय में स्वीकृत सेटअप में सहायक ग्रेड-3 एवं सफाई दरोगा के सीधी भर्ती के रिक्त पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 अनुसार मैट्रिक्स लेबल-4) में शर्तो के अधीन राजेश्वरी ठाकुर ध.प. स्व. लल्लू सिंह ठाकुर को सहायक ग्र्रेड-3 एवं कमलेश कुमार स्व लता रामटेके को सफाई दरोगा के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी।

जिसका आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, मधुकर वंजारी,संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, दुलारी बाई साहू,राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, पार्षद ऋषि शास्त्री, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे,समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि बीमारी, दुर्घटना के कारण असमय निधन पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के आश्रितो को शासन नियमों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान है। प्रावधानों के तहत राजेश्वरी ठाकुर एवं कमलेश कुमार को उनके परिजन के आकस्मिक निधन उपरांत आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है। मैं अपेक्षा करती हूं कि दो कर्मचारी अपने परिजन के आदर्शो पर चलकर निष्ठापूर्वक इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते हुये आदेशित किये है कि अपने अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग