CG
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला में एक बार फिर रफ्तार देखने को मिला है। जिले में सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चले गयी है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में को जोरदार टक्कर मारते हुए शिक्षक को कुचल दिया। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी पतासाजी में जुट गयी है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार जांजगीर के NH49 मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लक्ष्मीकांत कश्यप (32) को पहले ठोकर मारी। इसके बाद कुचला है। युवक स्वामी आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में शिक्षक के पद पर पदस्थ था।
घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को मुख्यमार्ग से उठकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखा गया, जहां से शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।