भेंट-मुलाकात इन दुर्ग शहर: सीएम बघेल की भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू… महिला ने बताई अपनी परेशानी… मुख्यमंत्री ने विभाग को 15 दिन में निवारण करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया। भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों से होते हुए भेंट-मुलाकात का सिलसिला आज दुर्ग पहुंचा है। ऋणमाफी और धान बेचने वाले किसान दुर्ग शहर में भी मौजूद हैं, उन्होंने कहा कि राशन कार्ड एक ऐसी योजना जो पूरे प्रदेश में लागू है।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए वार्ड क्रमांक-16 की निवासी पूजा साहू ने कहा कि चॉइस सेंटर में आवेदन दिया है, काम नहीं हो पा रहा है, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने विभाग को 15 दिन का समय देने की बात कही है।

वार्ड क्रमांक-50 की निवासी अनीता तिग्गा ने बताया कि दूसरे राज्य में राशन कार्ड बना है। मुख्यमंत्री द्वारा पूछने पर बताया कि 5 वर्ष से यहां रहती हूँ, मुख्यमंत्री ने कहा दूसरे राज्य का नाम कटवा लें, यहां बन जाएगा।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पूछा – मेडिकल मोबाइल यूनिट किस-किस वार्ड में जाता है ? विष्णु निषाद ने बताया कि माँ सुगर की पेशेंट हैं, मोबाइल मेडिकल यूनिट से उनका इलाज नि:शुल्क हो रहा है। हर महीने निःशुल्क दवाई मिल रही है। पहले उनके इलाज में हमें हर माह बहुत पैसा खर्च करने पड़ते थे।

मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य पुखराज यादव ने कहा कि क्लब के सहयोग से अच्छे कार्य के साथ जुड़ने का अवसर मिल रहा है।

ममता साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेल के अनुभव को साझा किया, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, इससे हमारे छत्तीसगढ़ के खेल और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

राज कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने गोकुल नगर गौठान से जुड़कर 5 लाख 40 हजार का गोबर बेचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोबर सोना जैसा हो गया है। राजकुमार डेयरी चलाते हैं, उनकी डेयरी में ८० गाय और ३५ भैंस हैं। गोबर बिक्री से मिले रकम से उन्होंने डेयरी में पशुओं के लिए शेड लगाया है, नये दुधारु मवेशी भी खरीदे हैं और बच्चों को भी अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं।

नम्रता पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उनकी टीम ने कबड्डी में भाग लिया था, उन्होंने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया और सम्भाग तक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका मिला।मुख्यमंत्री ने नम्रता को बधाई दी।

ग्राम बोरसी निवासी माया मिश्रा ने बताया कि 1200 स्क्वेयर फिट से कम में निर्माण के कारण मेरे मकान का निःशुल्क नियमितीकरण हुआ है। मुख्यमंत्री जी आपको और दुर्ग नगर निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुख्यमंत्री ने उन्हें मकान का वैध मालिक बनने के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए गायत्री ने कहा कि गोबर का संग्रहण कर गांव की महिलाएं स्वावलंबी बन रहीं हैं। गायत्री एमबीए हैं, वह अब गौठान में अपने समूह के साथ सुपर कंपोस्ट, वर्मी कंपोस्ट, मुर्गी पालन और बटेर पालन का कार्य करती हैं।

महेंद्र ने बताया कि वो किडनी के मरीज हैं, उनका नियमित डायलिसिस चलता है, फेंसिग तार के लिए लोन लिया था, किडनी के इलाज में भी बहुत खर्च हो रहा है। बहुत सा कर्ज हो गया है। उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने उसकी बीमारी का इलाज शासन की तरफ से करवाने का आश्वासन दिया।

गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि सामाजिक जागरण के बाद ही शराबबंदी करना उचित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का नशा नुकसानदायक है। धन की बर्बादी के साथ नशा करने वालों की प्रतिष्ठा भी खराब होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्री होल़्डिंग, आवास नियमितीकरण, बिजली बिल माफ, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर, दाई दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाएं शहरों में चल रही हैं।

जयश्री ने बताया कि भाई बारहवीं में पढ़ता है। उन्हें इंजीनियर बनाना है। जयश्री खुद भी ग्रेजुएट हैं और अभी एमए की पढ़ाई कर रही है। उनके माता-पिता दोनों नहीं है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जयश्री के रोजगार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उसके भाई की इंजीनियरिंग की पढ़ाई के खर्च के लिए इस्टीमेट तैयार कर देने कहा, उन्होंने जयश्री को उसके भाई की पढ़ाई का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया।

लखन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है, इसमें 8 लाख का खर्च होगा। मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना” के तहत लखन का इलाज करवाने की घोषणा की है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय में वृद्धि करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

हैवानियत की सारी हदें पार: पड़ोसी युवती से जबरन...

संपत्ति के लिए हैवानियत की सारी हदें पार क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

ट्रेंडिंग