भिलाई। छत्तीसगढ़ भिलाई के अल्टीमेट कराटे दू अकादमी के 3 बच्चे और उनके सीनियर कोच ने तीसरी वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया। जो 26 और 27 अगस्त 2023 को गोवा के मनोहर पारिकर इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसमें कैडेट वर्ग में सिद्धार्थ ठाकुर ने गोल्ड जीतकर पदक में हाथ जमाया एवं जूनियर वर्ग में नारायण ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया और उनके कोच सागर साहू ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। कोच का कहना है कि आने वाले साल नेशनल में उनके छात्र और मेहनत कर गोल्ड जीत कर अपने राज्य, माता पिता और कोच का नाम रोशन करेंगे वही बच्चों का कहना है कि उनके पुराने कोच सेंसाई डी रमेश सर जिन्होने उन्हें बचपन से कराटे सिखाया उनका भी बच्चों ने धन्यवाद किया।


