12वीं पेपर बोर्ड पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
चंडीगढ़। सीएम नायब सिंह सैनी ने बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए 4 डीएसपी समेत कुल 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल नूंह जिले में गुरुवार को टपकन गांव के परीक्षा केंद्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं इंग्लिश पेपर लीक हो गया था. परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर ले जाने के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा एक्शन ले लिया है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें 4 DSP, 3 SHO और 1 चौकी इंचार्ज शामिल हैं. सीएम सैनी ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को न ठहरने दिया जाए.
जानकारी के अनुसार मामले में 5 निरीक्षकों (4 सरकारी, 1 निजी) के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी 4 सरकारी निरीक्षकों और 2 केंद्र अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. पेपर ले जाने के आरोप में 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ है, बल्कि पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर गया; किसी छात्र ने पेपर बाहर दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार की साख पर सवाल नहीं उठना चाहिए. निलंबित किए गए सरकारी स्कूल के 4 निरीक्षकों में गोपाल दत्त, शौकत अली और प्रीति रानी शामिल हैं, जबकि ममता नामक निरीक्षक निजी स्कूल से है. वहीं निलंबित किए गए 2 केंद्र अधीक्षकों में संजीव कुमार और सत्यनारायण शामिल हैं.
जीरो टॉलरेंस पर काम, सभी एसपी और डीसी को आदेश दिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. जो पुलिसकर्मी वहां तैनात थे, उन्हें भी निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी एसपी और डीसी को आदेश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को न ठहरने दिया जाए. CET परीक्षा को लेकर NTA से बातचीत की गई है और इस पर आज चर्चा होगी। हम चाहते हैं कि जल्द ही CET के एग्जाम हों.