ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ के बड़े अस्पतालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई: रामकृष्ण, बालाजी सहित 5 हॉस्पिटलों को किया गया निलंबित… ऑडिट में मिली गड़बड़ी… 17 लाख का जुर्माना भी

रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पंजीकृत अस्पतालों का ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से उपचार लेने वाले मरीजों का ऑडिट किया जाता है। विगत दिनों इस ऑडिट के दौरान कुछ अनुबंधित निजी अस्पतालों में गड़बड़ियां पाई गई थी। ऐसे रायपुर व बिलासपुर के पांच अस्पतालों के खिलाफ निलंबन व अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई है।

संचालक स्वास्थ्य सेवायें सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना राज्य नोडल एजेंसी रायपुर के द्वारा ऑडिट में गड़बड़ी पाये जाने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिये गये हैं। नवापारा रायपुर का अंजली नर्सिंग होम, माहेर हाॅस्पिटल व शाॅह नर्सिंग होम व बिलासपुर का बालाजी हाॅस्पिटल के साथ रायपुर के रामकृष्ण केयर हाॅस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

यह हुई कार्यवाही
बिलासपुर के श्री बालाजी हाॅस्पिटल को एक साल के लिये निलंबित, नवापारा रायपुर के अंजली नर्सिंग होम के खिलाफ तीन लाख का अर्थदण्ड व एक साल का निलंबन, नवापारा रायपुर के ही माहेर हाॅस्पिटल के खिलाफ पांच लाख का अर्थदण्ड व एक साल का निलंबन, नवापारा रायपुर के ही शाॅह नर्सिंग होम के खिलाफ तीन लाख का अर्थदण्ड व एक साल के निलंबन की कार्यवाही हुई है। इसके अलावा रायपुर पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण केयर हाॅस्पिटल के खिलाफ योजनांतर्गत उपचारित मरीजों से अतिरिक्त राशि लिये जाने के मामले में राशि 6,16,834/- का अर्थदण्ड लिया गया है साथ ही इतनी ही राशि संबंधित मरीजों को वापस दिलायी गई है।

टोल फ्री नंबर में करें शिकायत
योजनांतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर मरीज या उसके परिजन सीधे टोल फ्री नंबर 104 या 14555 में शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के आधार पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। इसके अलावा उपचारित मरीजों की आॅनलाईन साॅफ्टवेयर में उपलब्ध डेटा का आॅडिट भी लगातार संबंधित चिकित्सकों के द्वारा किया जाता रहता है। इसके आधार पर भी राज्य नोडल एजेंसी रायपुर द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जाती है जिससे मरीजों को निःशुल्क व समुचित उपचार मिल सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग पुलिस ने खोज निकाले 170 गुम मोबाइल: SP...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने आज गुम हुए 170 मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटाया हैं। जिले में गुम मोबाईल के संबंध में लगातार...

CBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट: शकुन्तला विद्यालय और शारदा विद्यालय के...

भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2024 दिनांक 13.05.2024 को घोषित हुआ। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर...

CG – प्रेमिका ने भागने से किया मना तो...

प्रेमिका ने भागने से किया मना तो प्रेमी ने दे दी जान डेस्क। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है।‌...

22 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म: CBSE ने 12वीं...

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. 12वीं की परीक्षा में कुल 17 लाख से...

ट्रेंडिंग