भिलाई। दिवाली से पहले सेल-बीएसपी कर्मियों के लिए गुड न्यूज है। दिवाली बोनस का ऐलान हो गया है। सेल के 50500 कर्मियों को इस साल बोनस में 40500 रुपए मिलेगा। ये अब तक का सबसे ज्यादा है। बोनस को लेकर एनजेसीएस की बैठक हुई। शाम को दूसरे दौर की बैठक हुई। उस बैठक में 40500 रुपए पर अंतिम मुहर लगी। अब तक चार बार बैठकें हो चुकी है। मगर फाइनल नहीं हो पा रहा था। लगातार बार्गिनिंग चल रही थी। लेकिन बुधवार शाम को आयोजित बैठक में अंतिम फैसला हो गया।

जानकारी के मुताबिक, 2021 में बीएसपी कर्मियों को 21000 रुपए बोनस मिला था। 2022 में बोनस की यह राशि 40500 रुपए हो गई। यह पिछले साल से दोगुना है। बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू और महामंत्री व एनजेसीएस मेंबर रविशंकर सिंह ने बताया कि, यह इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा बोनस है। हमारे प्रयासों से पिछले साल से दोगुना बोनस मिलने जा रहा है। सभी कर्मियों की यह जीत है।
मार्केट को बड़ी उम्मीदें, खिल गए चेहरे
बीएसपी कर्मियों के बोनस को लेकर व्यापारियों के चेहरे खिल गए। कपड़ा के सबसे बड़े शोरूम दुल्हे साहब के संचालक रवि बत्रा का कहना है कि, मार्केट निश्चित रूप से ग्रोथ करेगा। बोनस की खबर मार्केट के लिए सबसे पॉजिटिव खबर है। यह गुड न्यूज है। बीएसपी कर्मियों से लेकर अन्य कर्मी अब खरीदारी करेंगे और मार्केट में पैसा आएगा। इससे निश्चित रूप से आर्थिक रूप से सक्षम होंगे।

बीएमएस पर जो भरोसा जताया था, उन भरोसों पर अब हम खरा उतरना शुरू कर दिए हैं। रविशंकर सिंह ने कहा कि, बीएमएस के ऐतिहासिक जीत के बाद पिछले बार से लगभग दुगना बोनस 40500 रुपये ऐतिहासिक समझौता होने पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सभी ऊर्जावान एवं कर्मठ साथियों व फौलादी कर्मचारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। उद्योग प्रभारी व एनजेसीएस मेंबर डीके पांडेय का आभार, जिन्होंने प्रमुखता से बातें रखी और जीत मिली।

मंगलवार को नई दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स में सुबह बैठक प्रारंभ हुई। प्रबंधन की ओर कंपनी के वित्तीय हालात से अवगत कराते हुए बोनस के मद में 28 हजार बोनस एवं 1400 रुपये पर अतिरिक्त देने का प्रस्ताव दिया गया। इस बात पर पांचों यूनियन के नेता बिफर गए। कहा कि 44 हजार रुपए उनकी मांग सही है। नेताओं का कहना था कि सेल काे मुनाफा हुआ है इसलिए वाजिब बोनस की मांग कर रहे हैं। इसके बाद प्रबंधन की ओर से 28000 रुपये बोनस तथा 2800 रुपये पर अतिरिक्त देने का प्रस्ताव दिया गया।

यूनियन के नेता भी कुछ नीचे के स्तर पर आए हैं और 42000 रुपये पर अड़ गए हैं। पर बात नहीं बनी इसके बाद लंच ब्रेक हो गया। दोबारा जब बैठक प्रारंभ हुई तो रात्रि आठ बजे तक प्रबंधन की ओर से 28000 रुपये बोनस तथा 8000 रुपये अतिरिक्त देने का प्रस्ताव दिया गया। मतलब 36000 रुपये बतौर बोनस मिलेगा। इसके बाद अंत में 40500 रुपये पर सबने सहमित प्रदान की। प्रबंधन की ओर से फिलहाल 28500 के साथ अतिरिक्त 12000 का पच्चिस प्रतिशत दिया जाएगा।

मौके पर सेल के निदेशक वित्त एके तुल्सयानी, निदेशक कार्मिक केके सिंह सहित इंटक, एटक, सीटू, बीएमएस व एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक में इंटक के डॉ. संजीवा रेड्डी, बीएन चौबे, बीएमएस के रंजय कुमार, डीके पांडेय, सीटू के महामंत्री ललीत मोहन मिश्रा, एटक के डी आदिनारायण, किम्स के राजेन्द्र सिंह सहित अन्य शामिल रहे। बीएन चौबे ने कहा कि यह राशि इंटक के दबाव व प्रयास कारण मिला है। हमेशा से इंटक मजदूरों के साथ रहा है।


बोनस का फॉर्मूला भी समझ लीजिए
- 2 किश्तों में मिलेगी बोनस की राशि
- 23 अक्टूबर से पहले तक पहली किश्त जारी हो जाएगी बोनस की।
- पहली किश्त में 31000 रुपए मिलेगा बोनस का।
- दूसरी किश्त मार्च 2023 में आएगी।

- 50500 कर्मी हैं सेल में।
- 50500 कर्मियों को 2 अरब से ज्यादा बोनस की राशि बांटी जाएगी
- बीएसपी में 14500 कर्मचारी हैं, जिन्हें बोनस बांटा जाएगा
- पहली किश्त में 14500 कर्मियों को 40.60 करोड़ रुपए बोनस मिलेगा
- दूसरी किश्त में 18.12 करोड़ रुपए मिलेंगे
- 12000 करोड़ रुपए प्रॉफिट में है सेल इस वित्तीय वर्ष में
- 21000 रुपए मिला था पिछले साल बोनस में।

बोनस को लेकर अब तक चार बैठकें, जानिए वो तारीखें
- 19 सितंबर 2022
- 24 सितंबर, 2022
- 10 अक्टूबर, 2022
- 18 अक्टूबर, 2022
