दुर्ग: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तय: इन महिलाओं को मिला मौका, कल करेंगी नामांकन दाखिल

दुर्ग। आसन्न नगरीय निकाय एवं पंचायत उपचुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा द्वारा इस हेतु अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों के लिए वरिष्ठ नेताओं को शामिल करके चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया था, जिसके बाद चुनाव संचालन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रत्याशियों के नामों की अनुशंसा करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा को नाम सौंपा। जिसके बाद जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के संयोजकत्व में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। जिला समन्वय समिति द्वारा चुनाव संचालन समिति से अनुशंसित नामों का अनुमोदन किया गया।

जिला समन्वय समिति द्वारा प्रत्याशियों के नामों का अनुमोदन किए जाने के पश्चात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी एवं जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने प्रत्याशियों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की, इसके बाद जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायत उपचुनाव हेतु प्रत्याशियों की घोषणा की गई।

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के सदस्य पद के उपचुनाव हेतु दिव्या साहू ( पूर्व सरपंच कोटनी) को भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी प्रकार दुर्ग नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद पद के लिए कांता साहू (पूर्व पार्षद) को एवं अहिवारा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी मीना जोशी (पूर्व पार्षद) को भाजपा का घोषित किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव के बी फार्म जारी किए जाने हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा को अधिकार प्रदत्त किया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार 9 जून को तीनों प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराया जाएगा। सर्वप्रथम प्रातः 10:30 बजे अहिवारा में भाजपा प्रत्याशी मीना जोशी का नामांकन दाखिल कराया जाएगा तत्पश्चात 12:00 बजे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिव्या साहू का नामांकन दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में प्रस्तुत किया जाएगा एवं दोपहर 1:00 दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 की भाजपा प्रत्याशी कांता साहू का नामांकन दुर्ग शहर के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – जंगल में पति-पत्नी की मिली लाश: पहले...

Dead bodies of husband and wife found in the forest क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति-पत्नी की लाश जंगल के पास मिली है।...

150 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी, दो आरोपी...

जशपुर. छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने 150 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को धर दबोचा है, जिसके बाद...

बंद फैक्ट्री के पीछे मिला नरकंकाल, इलाके में फैली...

धमतरी। जिले के भोयना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद पड़ी फैक्ट्री के पीछे सेप्टिक टैंक के पास नरकंकाल मिला।...

CG News: बाइक और हार्वेस्टर में भिड़ंत, तीन युवकों...

CG News सक्ती. बाइक और हार्वेस्टर में भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना मालखरौदा...

ट्रेंडिंग