रिसाली। रिसाली क्षेत्र में विकास के लिए महापौर सिन्हा ने सभी पार्षदों से सुझाव मंगाए थे। ताकि रिसाली के सभी वार्डों का अच्छे से विकास हो पाए। जिसके बाद कई पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव दिए है। वहीं रिसाली बीजेपी पार्षद धर्मेंद्र भगत ने भी सुझाव दिए है। उन्होंने बताया की मेयर द्वारा नगर पालिक निगम रिसाली के विकास हेतू समस्त पार्षदो से सुझाव मांगे गए थे जिसके सम्बंध में मेरे द्वारा रिसाली निगम के विकास हेतू कुछ महत्तवपूर्ण विषय है जो उनके संज्ञान में लाना चाहूंगा जिससे आम नागरिको यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
पार्षद भगत के सुझाव –
- नगर पालिक निगम रिसाली के सबसे व्यस्त र्माग कृष्णा टाकिज रोड जहां पार्किग कि उचित व्यवस्था नहीं है जहां पर मल्टीलेवल पार्किग कि आवश्यकता है जिससे उस क्षेत्र में आने वाले लोगो को सुविधा प्रदान किया जा सके।
- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में आए दिन आवारा कुत्तों के आंतक से कहीं न कहीं हर नागरिक प्रभावित होता है जिससे बच्चो, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की संम्भावना बनी रहती है इसलिए हमें एक डॉग हाऊस का निर्माण किया जाना चाहिए जहां हम आवारा कुत्तों को व्यवस्थि ढंग से उन्हे रख सके।
- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में बहुत ही प्रतिभावन खिलाडी और सांसकृतिक कलाकार है जिन्हे कार्यक्रमो हेतू अपने खेल व कला के प्रशिक्षण हेतू यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं जिससे इन्हें प्रोत्साहित किया जा सके जिसके लिए मेरा सुझाव है कि एक इन्डोर स्टेडियम कि इस क्षेत्र को आवश्यकता है।
- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में बच्चो को तैराकि सिखाने के लिए एक भी ऐसा स्वीमिंग पुल नहीं जहा बच्चो को तैराकी सिखा कर उनके जीवन के लिए मजबूत बनाया जा सके। इसलिए इस क्षेत्र में एक ऐसा स्वीमिंग पुल बनाया जाना चाहिए।
- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में एक शापिग काम्पलेक्स बनाया जाना चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र कि महिलाओ को स्वालंम्बी बनने में मदद दि जा सके।
- उपरोक्त दिए गए सुझावो से निगम कि आय भी बढ़ेगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी जिससे रिसाली क्षेत्र का हर वर्ग प्रभावित व लाभांवित होगा आशा है कि इन सुझावों पर आप संज्ञान लेंगी और प्रयास करेंगी कि आप इसे धरातल पर उतार सके।