भूपेश सरकार से BJP पार्षद खुश और संतुष्ट भी: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने कहा-भाजपा वार्ड में कार्य नहीं हो रहा, यह गलत है…

भिलाई। रिसाली निगम क्षेत्र में प्रदेश की भूपेश सरकार और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जलवा है। यहां क्षेत्र में लगातार विकास हो रहे हैं। यह दो दिन पहले देखने को भी मिला। जब वार्ड-22 मैत्रीकुंज इलाके में डामरीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन हुआ। यहां की पार्षद रम साहू भाजपा से है। उन्होंने प्रदेश सरकार और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की खूब तारीफ की।

रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड 22 में शनिवार को 40 लाख के डामरीकरण कार्य के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भाजपा की पार्षद रमा साहू ने स्वागत करते कहा कि क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रांति फैला रहे है कि जहाँ भाजपा पार्षद है वहा पर कार्य स्वीकृत नही हो रहा है। उन्होंने मंत्री को धन्यवाद देते कहा कि वो डामरीकरण कार्य के लिए वे सीधे आयुक्त आशीष देवांगन से मिली । सुबह 11 बजे मिली और 15 मिनट बाद टेंडर लग गया। इतना त्वरित गति से कार्य और कुछ दिन बाद भूमिपूजन।

उन्होंने कहा कि उनकी मांग नाली निर्माण भी है। इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर , एमआईसी सदस्य विलास बोरकर, अनूप डे, चन्द्रभान ठाकुर , ईश्वरी साहू सोनिया देवांगन, सनीर साहू , परमेश्वर, गोविंद चतुर्वेदी , माया बेलचंदन, मुकुंद भाऊ , जाकिर खान आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने कहा विकास में पैसे की कमी नही
भूमिपूजन अवसर पर मंत्री ने कहा कि वे पहले क्षेत्र में 100 करोड़ से विकास करा चुके है। अब आने वाले समय मे और विकास होगा । पैसे की कमी नही होगी।

मंत्री लगातार दे रहे क्षेत्रवासियों को सौगात
नगर पालिक निगम के अलग-अलग वार्डों में 655 लाख 22 हजार से नए काम होंगे। शनिवार को दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन किया। इसमें लक्ष्मीनगर में होने वाले 33.30 लाख से पाइप लाइन विस्तारीकरण कार्य भी शामिल है खास बात यह है कि खराब मौसम होने के बाद भी गृहमंत्री ने अपना दौरा कार्यक्रम रद्द नहीं किया।

तालपुरी व रूआबांधा, रिसाली भ्रमण पश्चात वे पहले स्टेशन मरोदा स्थित मदरसा में अतिरिक्त कमरा निर्माण का भूमिपूजन किया और सूर्या नगर में आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार के लिए नींव रखी। इस दौरान बारिश तेज होने के बाद भी गृहमंत्री का काफिला नेवई भाठा वार्ड 32 पहुंचा और मंत्री ने अलग-अलग कार्यों के लिए लगाए गए शीलालेख का अनावरण किया।

इस दौरान महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र साहू, एमआईसी अनूप डे, विलास राव बोरकर, गोविन्द चतुर्वेदी, चन्द्रभान ठाकुर, सनीर साहू, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू के अलावा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पार्षद टिकम साहू, सारिका साहू, ममता यादव, शीला नारखेड़े, जमुना ठाकुर, सरिता देवांगन, विनय नेताम, रेखा देवी, चन्द्रप्रकाश निगम, रमा साहू, जाहीर अब्बास, अनिल कुमार, सीमा साहू, शैलेन्द्र साहू, डोमनलाल, आदि उपस्थित थे।

वार्ड 29 में पाइप लाइन विस्तारीकरण
6 करोड़ 55 लाख 22 हजार के भूमिपूजन व लोकार्पण में स्कूल भवन व अंागनबाड़ी जीर्णोद्धार के अलावा सड़क, नाली, सामुदायीक भवन शामिल है। इसके अलावा 33.30 लाख से अतिमहत्वपूर्ण काय वार्ड 29 में पाइप लाइन विस्तारीकरण भी है। यह कार्य नागरिकों की विशेष मांग और पेयजल संकट को दूर करने स्वीकृत किया गया है।

150 एकड़ जमीन के लिए प्रयास
दुर्ग ग्रामीण के विधायक और लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कल्याणी मंदिर के निकट सभा में कहा कि रिसाली नगर पालिक निगम के विकास में पैसों की कमी नहीं होगी। उनके अथक प्रयास से ही भिलाई इस्पात संयंत्र से भिलाई व रिसाली नगर पालिक निगम को 150-150 एकड़ जमीन मिली है।

यहां खाली जमीन के अभाव में 1 अस्पताल व कालेज भवन जैसे कई निर्माण कार्य अटके है। वे जल्द ही संयंत्र के अधिकारियों के साथ और वार्ता कर रिसाली निगम के प्रक्रियाधीन 150 एकड़ जमीन हस्तांतरित कराने का प्रयास करेंगे।

जाने किस वार्ड में क्या
वार्ड क्रं. 3 व 4 में 24 लाख से सीसी रोड, 20 लाख से वार्ड 1 तालपुरी बोरसी रोड डामरीकरण, वार्ड क्रं. 2 में कुल 43 लाख से सीसी रोड वार्ड 22 मैत्रीकुंज में 40 लाख से विभिन्न सड़क का डामरीकरण, 30 लाख शासकीय प्राथमीन शाला का जीर्णोद्धार, 25 लाख से वार्ड 30 में कर्मामाता भवन, वार्ड 9 में 19 लाख से बैडमिंटन कोर्ट निर्माण (लोकार्पण), 4.80 लाख से वाटर आर ओ. प्लांट (लोकार्पण), वार्ड 29 व 14 में कुल 33.30 लाख से पाइप लाइन विस्तारीकरण

, वार्ड 29 में 24.60 लाख से नाली निर्माण, वार्ड 29 में 24 लाख से आॅक्सीजोन निर्माण, 1 करोड़ से कल्याणी माता मंदिर से श्याम नगर चैक तक डामरीकरण, वार्ड 14 में आंगनबाड़ी पुनः निर्माण, वार्ड 15 में स्कूल भवन निर्माण 22 लाख, मदरसा में 10 लाख से भवन, वार्ड 17 व 21 में आंगनबाड़ी भवन 7-7लाख, वार्ड 21 में 10 लाख से सामुदायीक भवन

, वार्ड 32 में 10 लाख से सामुदायीक भवन, 10.25 से नाली निर्माण, सामुदायीक भवन बाउंड्रीवाल 5.11 लाख, दो डोम शेड 18 लाख, स्ट्रीट लाइट विस्तार 20.19 लाख।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

वर्ल्ड मलेरिया डे: भिलाई निगम ने जोन 1 और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर भिलाई निगम सभागार में कार्यशाला में आयोजित की गई। इस दौरान निगम...

CG के कांग्रेस नेता के करीबी पर लगा लाखों...

भिलाई। भिलाई में कांग्रेस नेता पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता का नाम अमन‌दीप सोढ़ी है। जिन...

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

ट्रेंडिंग