CG भाजपा प्रभारी की बहन ने की खुदकुशी: पूर्व सीएम की छोटी बेटी ने लगाई फांसी, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामा राव की छोटी बेटी उमा माहेश्वरी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली है. उमा माहेश्वरी कथित तौर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं और पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था. माहेश्वरी ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर अंतिम सांस ली. जुबली हिल्स के पुलिस अधिकारी राजशेखर रेड्डी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह खराब स्वास्थ्य के कारण डिप्रेशन में थीं. एनटीआर के 8 बेटे व 4 बेटियां थीं. उमा माहेश्वरी इनमें सबसे छोटी थीं. उमा से बड़ी बहन नारा भुवनेश्वरी आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की पत्नी हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव डी. पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं। इसके अलावा एक और बहन का नाम लोकेश्वरी है.

हैदराबाद के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के मुताबिक उमा माहेश्वरी ने सोमवार को जुबली स्थित अपने आवास के कमरे में फांसी लगा ली उनकी लाश फंदे से लटक रही थी. प्रारंभिक रूप से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक उमा माहेश्वरी बीमारी से परेशान थीं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की होगी। सूचना मिलने पर टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी, बेटा नारा लोकेश और अन्य परिजन जुबली हिल्स स्थित आवास पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की प्रारंभिक सूचना दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

12 भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं उमा माहेश्वरी
जुबली हिल्स के सीआई राजशेखर रेड्डी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है और जांच के बाद ही कारण पता चलेगा. बता दें कि उमा तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के संस्थापक एनटीआर के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं, साथ ही चार बहनों में भी सबसे छोटी थीं. उनके पिता एनटी रामा राव, जिन्हें एनटीआर के नाम से जाना जाता है, टीडीपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे.

NTR ने 1982 में किया था TDP का गठन
अभिनेता से राजनेता बने एनटीआर ने 1982 में तेलुगु स्वाभिमान के नारे पर टीडीपी का गठन किया था और नौ महीने के भीतर पार्टी को सत्ता में लाकर एक तरह का रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही तत्कालीन अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का पार्टी शासन समाप्त हो गया था. उनके दामाद चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में विद्रोह के बाद सत्ता से बाहर किए जाने के कुछ महीने बाद 72 वर्ष की आयु में 1996 में उनकी मृत्यु हो गई थी. हाल ही में उमा माहेश्वरी की बेटी की शादी में परिवार के कई सदस्य एक साथ आए थे. बता दें कि अभिनेता और पूर्व मंत्री एन हरिकृष्णा सहित एनटीआर के तीन बेटों का निधन हो गया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बर्गर खाने के चक्कर में चली गई जान: गर्लफ्रेंड...

बर्गर खाने के चक्कर में चली गई जान इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के कराची शहर में एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बेटे ने एक सत्र...

CG में भीषण सड़क हादसा: रोड के किनारे खड़ी...

CG में भीषण सड़क हादसा जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी है।...

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत वोटिंग,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है। प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर...

CG ब्रेकिंग: चुनाव के दौरान चली गोली… प्राथमिक स्कूल...

चुनाव के दौरान चली गोली गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात एक जवान ने आत्महत्या...

ट्रेंडिंग